Hindi NewsBihar NewsAraria NewsSpecial Development Camp for SC ST Communities in Kursakanta

सात पंचायत के सात एससी एसटी टोला में लगा विशेष विकास शिविर

कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि डॉ अम्बेदर समग्र सेवा अभियान के तहत शनिवार को अनुसूचित जाति अनुसूचित

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाSun, 20 April 2025 02:53 AM
share Share
Follow Us on
सात पंचायत के सात एससी एसटी टोला में लगा विशेष विकास शिविर

कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि डॉ अम्बेदर समग्र सेवा अभियान के तहत शनिवार को अनुसूचित जाति-अनुसूचित जन जाति टोला में विशेष विकास शिविर आयोजित किया गया। बीपीआरओ अमित मिश्र ने बताया कि अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजातियों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए हरिरा वार्ड संख्या एक, जागीर परासी पंचायत के डेढ़ीकात, पहुंसी पंचायत के बलचंदा, कमलदाहा पंचायत के बांतर टोला बखरी, लैलोखर पंचायत के जन वितरण प्रणाली केन्द्र, शंकरपुर वार्ड पांच में व सौरगांव पंचायत के धरकार टोला कोतहपुर में विशेष विकास शिविर आयोजित की गई। शिविर में लोगों से आवेदन लिया गया है। प्राप्त आवेदन का जल्द ही निष्पादन किया जाएगा। अब प्रत्येक बुधवार और शनिवार को एससी एसटी टोला में शिविर लगा कर 22 प्रकार के योजनाओं का लाभ छूटे लोगों को दिया जाएगा। मौके पर बीडब्लूओ कलश कुमार, विाकस मित्र, टोला सेवक आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें