Hindi NewsBihar NewsAraria NewsSix Students from Munger University Hindi Department Excel in NET JRF Exam

मुंगेर: विवि के हिंदी विभाग के छह विद्यार्थियों ने की नेट परीक्षा में सफलता प्राप्त

मुंगेर विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर हिंदी विभाग के 6 विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट/जेआरएफ) में सफलता प्राप्त की है। विभागाध्यक्ष डॉ. शिव कुमार मंडल और अन्य शिक्षकों ने छात्रों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाTue, 4 March 2025 04:57 PM
share Share
Follow Us on
मुंगेर: विवि के हिंदी विभाग के छह विद्यार्थियों ने की नेट परीक्षा में सफलता प्राप्त

मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर हिंदी विभाग के एक साथ 6 विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट/जेआरएफ) में सफलता प्राप्त कर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है। अपने विभाग के विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर विभागाध्यक्ष डॉ. शिव कुमार मंडल, प्रो. हरिश्चंद्र शाही, डॉ. रोशन रवि, डॉ. अजय प्रकाश, डॉ. अवनीश चंद्र पांडेय एवं डॉ. राजीव कुमार ने सफल विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। अपने विभाग के विद्यार्थियों की इस सफलता के संबंध में जानकारी देते हुए विभागाध्यक्ष ने बताया कि, दिसंबर- 2024 में आयोजित इस परीक्षा में सत्र- 2021-23 की दो छात्राएं अंकिता कुमारी और मानसी कुमारी तथा पीएचडी कोर्स सत्र- 2024 की शोधार्थी छात्रा प्रीति कुमारी ने नेट/जेआरएफ में सफलता अर्जित की। वहीं, इसी विभाग की छात्रा रिमझिम प्रिया ने नेट परीक्षा उत्तीर्ण की है। इसके अलावा, विभाग के दो अन्य विद्यार्थियों ने पीएचडी के लिए पात्रता प्राप्त की है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि, विभाग के विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में हर्ष का माहौल है। इस उपलब्धि से विभाग के अन्य छात्र-छात्राएं प्रेरित होंगे। उन्होंने कहा कि, विभाग के विद्यार्थियों की यह सफलता न केवल उनकी की कड़ी मेहनत और संकल्प का परिणाम है, बल्कि विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग की उत्कृष्ट शैक्षणिक गुणवत्ता को भी दर्शाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें