Hindi NewsBihar NewsAraria NewsShooting Incident in Narpatganj Young Man Seriously Injured Over Financial Dispute

नरपतगंज: मामूली विवाद को लेकर युवक को गोली मारकर किया जख्मी

नरपतगंज थाना क्षेत्र के पलासी पंचायत के बेरिया गांव में पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद में 32 वर्षीय मो अब्बास को गोली मार दी गई। गंभीर रूप से जख्मी होने पर उसे अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया,...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाTue, 7 Jan 2025 01:12 AM
share Share
Follow Us on

नरपतगंज थाना क्षेत्र के पलासी पंचायत के बेरिया गांव की घटना नरपतगंज । एक संवाददाता।

नरपतगंज थाना क्षेत्र के पलासी पंचायत वार्ड नंबर 08 बैरिया गांव में सोमवार की दोपहर पैसे के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में 32 वर्षीय युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। घटना के बाद आनन-फानन में परिजनों के द्वारा इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल फारबिसगंज मैं भर्ती कराया। जहां गंभीर स्थिति में चिकित्सक द्वारा बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर किया गया। जख्मी युवक पलासी पंचायत के वार्ड आठ निवासी 32 वर्षीय मो अब्बास पिता कुद्दुस बताया जाता है। घटना की जानकारी मिलते ही फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, नरपतगंज थाना अध्यक्ष कुमार विकास ने पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर परिजनों से पूछताछ की। कई बिंदुओं पर जांच पड़ताल की गयी। परिजनों के अनुसार मो अब्बास सोमवार दोपहर घर में सोया हुआ था। इसी बीच आपसी रंजीश व पैसे के लेन देन को लेकर पड़ोस के ही सोनू पिता मो हारून दो अन्य सहयोगी के साथ घर में घुसकर गोली मारकर भाग गया। जहां अब्बास गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मामले की पुष्टि करते हुए फारबिसगंज डीएसपी मुकेश कुमार साह ने बताया कि आपसी विवाद को लेकर युवक को गोली मारकर जख्मी किया गया है। उन्होंने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें