Hindi NewsBihar NewsAraria NewsShocking Murder Young Man Found with Slashed Throat in Araria Investigation Underway

टोटो चालक की गला रेत कर हत्या,नहर किनारे मिला शव

अररिया में जहांगीर नगर के पास जीरोमाइल एबीसी नहर किनारे एक युवक का गला रेता शव मिला। मृतक की पहचान टोटो चालक मो कलाम के रूप में हुई है। कलाम का शव मिलने से पहले वह रविवार की शाम घर से निकला था। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाTue, 22 April 2025 02:51 AM
share Share
Follow Us on
टोटो चालक की गला रेत कर हत्या,नहर किनारे मिला शव

अररिया, निज संवाददाता अररिया-जीरोमाइल एबीसी नहर किनारे जहांगीर नगर के समीप सोमवार की सुबह एक युवक का गला रेता शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक युवक के हाथ में धारदार चाकू भी बरामद हुआ है। आशंका है कि युवक की गला रेत कर हत्या की गई फिर चाकू मृतक के हाथ में थमा कर हत्यारा फरार हो गया। मृतक युवक की पहचान शहर के इस्लामनगर वार्ड संख्या 27 के रहने वाले अहमद हुसैन उर्फ फ़लनिया का 40 वर्षीय पुत्र टोटो चालक मो कलाम के रूप में हुई है। नहर किनारे गला रेता हुआ शव मिलने की जानकारी के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। शव मिलने की सूचना के बाद नगर थानेदार मनीष कुमार रजक सदल बल मौके पर पहुंचकर मामले की पड़ताल की।साथ ही डीआईयू व एफएसएल टीम मौके पर पहुंच कर सबूत जुटाएं।मृतक टोटो चालक का भाई मो सद्दाम ने बताया कि उनका भाई मो कलाम रविवार की शाम करीब साढ़े सात बजे घर से निकला था। लेकिन रात भर घर नहीं लौटा, काफी खोज भी नहीं किया लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला।सोमवार की सुबह सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली कि जहांगीर नगर के नहर किनारे एक लाश मिली है।जानकारी के बाद वहां गये तो उनके भाई का गला रेता हुआ शव था।मो सद्दाम ने बताया कि कलाम टोटो चलाता था।वह अपनी पत्नी बीवी मुन्नी के साथ रहता था, जबकि उसके दो छोटे बच्चों में एक बेटा गुजरात के किसी मदरसे में तो एक बेटी पूर्णिया के किसी मदरसे में तालिम हासिल कर रही है। मृतक टोटो चालक का भाई मो सद्दाम ने बताया कि उनके भाई को रविवार की शाम बस्ती के ही कुछ लड़कों ने बुला कर ले गया था,वह एक बाइक पर बैठकर जाते देखा गया था। उन्होंने कहा कि उन्हें आशंका है कि जो युवक उनके भाई को बुलाकर ले गया था वही लोग मिलकर उनकी हत्या कर दी है। इधर नगर थानेदार मनीष कुमार रजक ने बताया कि प्रथमदृष्टया कलाम की गला रेत कर हत्या किया जाना प्रतीत होता है। एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचकर साक्ष्य इकट्ठा किया है।मृतक के हाथ से एक चाकू बरामद किया गया है। लेकिन उससे हत्या नहीं हो सकती है। परिजनों के बयान और आवेदन मिलने के बाद घटना के सभी बिंदुओं की पड़ताल की जायेगी। शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है।जल्द ही हत्या के कारणों का खुलासा करते हुए हत्यारा को गिरफ्तार किया जाएगा। थानेदार ने कहा कि इस्लाम नगर के एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें