जोकीहाट: सिमरिया में 118.34 लाख बनेगी ढाई किमी सड़क
जोकीहाट के विधायक शाहनवाज आलम ने सिमरिया पंचायत में 118.34 लाख की लागत से 2.50 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि सभी ग्रामीण सड़कों का पक्कीकरण होगा और वे क्षेत्र की...
जोकीहाट । (एस) विधायक शाहनवाज आलम ने सोमवार को मुख्यमंत्री ग्रामीण सडक उन्नयन योजना के तहत प्रखंड के सिमरिया पंचायत में 118.34 लाख की लागत से बनने वाली बोरिया से धोबनिया तक के 2.50 किलो मीटर सडक निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस मौके आयोजित समारोह मे श्री आलम ने कहा कि सभी ग्रामीण सडकों का पक्कीकरण होगा। इसके लिए वह संघर्षरत हैं। उन्होंने कहा विपरित परस्थिति में भी वे विकास का काम करने में कहीं पीछे नहीं है। वे अपना कर्तव्य ईमानदारी से निभाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होने कहा कि क्षेत्र की कोई भी समस्या की जानकारी मिलने पर वे उसे गंभीरता लेते हैं और समस्याओं का समाधान भी करते हैं। इस मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि गुलाम रब्बानी, मुखिया प्रतिनिधि मो अख्तर, पंसस प्रतिनिधि फिरोज आलम, मोलवी मंजूर आलम, मो हाशिम आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।