सुपौल: शहर में जाम से खरीदारी करने आए लोग परेशान
निर्मली नगर पंचायत क्षेत्र में जाम की समस्या गंभीर हो गई है। खाद मंडी से भगत सिंह चौक तक बड़े वाहनों की पार्किंग और दुकानदारों के अतिक्रमण से सड़क की चौड़ाई कम हो गई है। इससे ग्रामीण बाजारों में जाने...
निर्मली, एक संवाददाता नगर पंचायत क्षेत्र में इन दिनों जाम की समस्या गंभीर हो गई है। बताया जाता है कि शहर के मुख्य सड़क मार्ग स्थित खाद मंडी से लेकर बोथरा चौक होते हुए भगत सिंह चौक तक दिनभर बड़ा ट्रक एवं टेंपो सड़क पर ही पार्क कर देता है। जिस कारण सड़क पर बाइक एवं लोगो का चलना दुश्वार हो गया है। इसके अलावे सड़क पर जगह जगह दुकानदार द्वारा अतिक्रम किए जाने से मुख्य सड़क की चौड़ाई कम होती जा रही है। जो जाम का प्रमुख कारण बन रहा है। सुबह 10 बजे से शाम तक ग्रामीण क्षेत्र से आए बाजार करने वाले लोगों को घंटो भीड़ में फंसे रहना पड़ता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जाम का प्रमुख कारण बाजारों में बड़े वाहनों का इंट्री, सड़क पर अस्थाई दुकानदार एवं दुकानदारों द्वारा नाले से बाहर दुकान सजाना है। इससे मुख्य सड़क पर जाम की समस्या गंभीर हो जाती है। लोगो ने कहा कि इस वक्त बाजारों में खाद एवं बीज के लिए किसानों की भीड़ लगती है। इसके अलावे लगन को लेकर भी खरीदारी करने वाले लोगों की भीड़ उमड़ती है। जिससे शहर के मुख्य सड़क और जाम लग जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।