शीतलहर से जन-जीवन अस्त व्यस्त, पछुआ हवा ने बढ़ायी कनकनी
भरगामा। निज संवाददाता पिछले तीन दिनों से लगातार जारी शीत लहर और कोहरे के
भरगामा। निज संवाददाता पिछले तीन दिनों से लगातार जारी शीत लहर और कोहरे के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया है। पछुआ हवा और कनकनी का कहर शुक्रवार को भी बरकरार रहा। इस दौरान गुरूवार को भी लोगों को सूर्यदेव का दर्शन नही हुआ जिससे लोगों का ठिठुरन कम नहीं हुआ। अलवत्ता ठंढ के चलते जन जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। खासकर इस कंपकपाती ठंड में विद्यालय खोल दिए जाने के चलते छोटे-छोटे बच्चों को सुबह में स्कूल जाने में खासी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार की तरह शुक्रवार को भी एक पल के लिए भी सूर्य का दर्शन नहीं हुआ। पिछले कई दिनों से ओस की बूंदाबांदी होने से ठंड काफी बढ़ गई है। लगातार सर्द हवा चलने व कोहरे की चादर फैले रहने से दैनिक मजदूर मजदूरी करने नहीं जा पा रहे हैं जिससे मजदूरों की मुसीबत बढ़ गई है। सुबह कुहासा व सर्द हवा चलने से सवारी वाहन सहित अन्य वाहनों के चालकों को परेशानी से जूझना पड़ रहा है जबकि तीन दिनों से रात भर आसमान से ओस की बूंदें भी टपक रही है। हालांकि लोगों को गुरूवार को धूप निकलने की उम्मीद थी। लोग सोच रहे थे पिछले दो दिनों से जारी कोहरा छंट जाएगा पर ऐसा नहीं हुआ। लिहाजा कोहरे के चलते अररिया - सुपौल एनएच सहित अन्य सड़कों पर बसों और अन्य वाहनों की गति पर भी ब्रेक लग गया है। इसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए लोगों को घंटों देर लग रही है। घने कोहरे एवं कंपकपा देने वाली ठंड से महिला-पुरूष व बच्चे से लेकर बूढ़े तक परेशान हैं। वहीं अत्यधिक ठंड पड़ने के चलते बाजारों में भी चहल पहल कम ही देखी जा रही है जबकि घने कोहरे के कारण वाहन चालकों को दिन के उजाले में भी लाइट जला कर वाहन चलाना पड़ रहा है जिनको ज्यादा जरूरी काम होता है, वे वाहन की सभी लाइटें और इंडिकेटर आदि जलाकर वाहन चलाते देखे जाते हैं। वहीं अचानक ठंड बढ़ जाने से खासकर गरीब तबके के लोगों की परेशानी बढ़ गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।