अररिया: करंट से झुलसे छात्र के इलाज में नहीं होगी कोताही: एसी
नवोदय विद्यालय समिति पटना के असिस्टेंट कमिश्नर पहुंचे अररिया प्राचार्य, शिक्षक व कर्मियों से
नवोदय विद्यालय समिति पटना के असिस्टेंट कमिश्नर पहुंचे अररिया प्राचार्य, शिक्षक व कर्मियों से करंट से झुलसे छात्र व घटना के बारे में ली पूरी जानकारी
अररिया, वरीय संवाददाता
अररिया रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी की छत पर चढ़कर सेल्फी लेने के चक्कर मे करंट लगने से झुलसे जेएनवी के छात्र की स्थिति गंभीर लेकिन स्थिर बनी हुई है। छात्र का पटना पीएमसीएच में सघन इलाज चल रहा है। इधर इस मामले में मंगलवार को नवोदय विद्यालय समिति पटना क्षेत्रीय कार्यालय के असिस्टेंट कमिश्नर सत्येन्द्र गुप्ता अररिया पहुंचे। यहां उन्होंने विद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुशांत कुमार झा सहित अन्य शिक्षकों व कर्मियों से घटना की पूरी जानकारी ली। इसके बाद वे मीडिया से रूबरू हुए। नवोदय विद्यालय समिति पटना के एसी श्री गुप्ता ने कहा कि घटना काफी दुखद है। किस परिस्थिति में ये घटना हुई। चूक कहां हुई। पूरे मामले की बिन्दूवार जांच की जा रही है। सेफ्टी व सेक्यूरिटी को भी खंगाला जा रहा है। कहा कि जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। लेकिन उनकी पहली प्राथमिकता करंट से झुलसे बच्चे को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराना है। उन्होंने कहा कि पैसे की कोई कमी नहीं है। बच्चे का बेहतर से बेहतर ट्रीटमेंट किया जाएगा। इलाज में किसी तरह की कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। बताया कि प्राचार्य को पटना पीएमसीएच भेजा जा रहा है। वहां से वे पूरी रिपोर्ट करते रहेंगे। एसी श्री गुप्ता ने बताया कि इस मामले में एलुमिनी की भी मदद ली जा रही है। बताया कि सुबह पीएमसीएच बात हुई थी। बच्चे की स्थिति स्थिर है। कहा कि नवोदय विद्यालय की प्रतिष्ठा बचाये रखना भी हमारे लिए कम चुनौती नहीं है।
अभिभावकों को अब अपनी बच्चों के सुरक्षा की चिंता:
रविवार की आधी रात अररिया रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी की छत पर चढ़कर सेल्फी लेने के चक्कर में जेएनवी के अष्टम वर्ग का एक छात्र गंभीर रूप से झुलस गया था। घटना उस वक्त हुई जब जवाहर नवोदय विद्यालय हॉस्टल के करीब डेढ़ दर्जन छात्र अलग-अलग समूह में चाहरदीवारी फांद कर बाहर निकल गया। इसके बाद ये छात्र अररिया रेलवे स्टेशन पर पहुंच गया। यहां चहलकदमी करने के दौरान एक छात्र स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी के ऊपर चढ़कर सेल्फी लेने लगा और इसी दौरान वह 20 हजार वाट के बिजली की तार की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उक्त छात्र को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां छात्र की गंभीर स्थिति को देखते हुए अस्पताल में मौजूद चिकित्सक ने उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है। फिलहाल छात्र का पीएमसीएच में इलाज चल रहा है। लेकिन इस सबके बीच अभिभावकों को अब अपनी बच्चों के सुरक्षा की चिंता सता रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।