Hindi NewsBihar NewsAraria NewsSDO and SDPO inspected Sundaranath Dham stayed for two and a half hours

एसडीओ व एसडीपीओ ने किया सुन्दरनाथ धाम का निरीक्षण, ढाई घंटे रूके

कुर्साकांटा। निज संवाददाता प्रखंड के एतिहासिक धर्म स्थल सुन्दरनाथ धाम में होनेवाले 15 दिवसीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाFri, 5 March 2021 04:13 AM
share Share
Follow Us on

कुर्साकांटा। निज संवाददाता

प्रखंड के एतिहासिक धर्म स्थल सुन्दरनाथ धाम में होनेवाले 15 दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन सक्रिय है। एसडीओ शैलेश चंद्र दिवाकर व एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने सुन्दरनाथ धाम का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारी द्वय सुंदरी मठ न्यास समिति के लोगों के साथ बैठक किया। एसडीओ श्री दिवाकर ने कहा कि समिति द्वारा यहां अच्छा कार्य हो रहा है। उन्होंने कमेटी की मांग पर कहा कि शिवगंगा (पोखर) में दस मार्च से 15 दिनों तक मोटर बोट रहेगा। उन्होंने कमेटी के लोगों को पोखर के उत्तर सीढ़ी से नहाने व जल भरने के योग्य जगह छोड़कर पूरब से पश्चिम बैरिकेडिंग कराने को कहा। इससे कोई भी श्रद्धालु अधिक पानी में नहीं जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि मेला में सरकारी स्तर से चलंत शौचालय, पेयजल, अग्निशमन की व्यवस्था की जायेगी। अधिकारियों ने शिव-पार्वती मंदिर के गर्भगृह से लेकर पूरा मंदिर परिसर व मेला परिसर का बारीकी से निरीक्षण किया व आवश्यक निर्देश दिये। एसडीपीओ ने कहा कि मेले में आवश्यकता के अनुसार पुलिस बलों की तैनाती की जायेगी। उन्होंने कमेटी से प्रशासनिक नियंत्रण कक्ष बनाने व उसमें सीसीटीवी मॉनिटर व माइक लगवाने को कहा। करीब ढाई घंटे तक दोनों अधिकारी बीडीओ मधु कुमारी, सीओ श्यामसुंदर, कुर्साकांटा थानेदार कौशल कुमार, कुआड़ी ओपी प्रभारी संजय राम व अंचल निरीक्षक के साथ सुन्दरनाथ धाम में रूके। एसडीपीओ ने उपस्थित थानेदारों को श्रद्धालुओं के प्रवेश व निकासी व्यवस्था को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। वहीं कमेटी के लोगों ने रौशनी, सफाई, साउंड, पेयजल, शौचालय की व्यवस्था के संबंध में एसडीओ व एसडीपीओ को बताया। कमेटी के बताने पर एसडीपीओ ने सुंदरी टॉवर चौक व मधुबनी, रजौला चौक पर ही वाहनों को बैरिकेडिंग लगाकर रोकने का निर्देश थानेदारों को दिया। उन्होंने 11 मार्च को नेपाली मेला की रात पुलिस बलों को सजग रहने का निर्देश दिया। इस अवसर पर कमेटी के सदस्यों के साथ महंथ व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें