रील्स के चक्कर में स्कूल जा रहे छात्र करंट से झुलसा, स्थिति गंभीर
नरपतगंज के दरगाहीगंज में 15 वर्षीय छात्र सरवन कुमार स्कूल जा रहे थे, तभी बिजली के तार से झुलस गए। उन्हें स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद नेपाल रेफर किया गया। घटना से स्कूल और परिजनों में...
घटना नरपतगंज के दरगाही गंज का, स्कूल से लेकर घर तक मचा कोहराम नरपतगंज के दरगाहीगंज वार्ड नौ का रहने वाला है छात्र
फारबिसगंज, निज संवाददाता।
मंगलवार को नरपतगंज के दरगाहीगंज में स्कूल जा रहे छात्र द्वारा रिल्स बनाने के चक्कर में बिजली तार से लगकर झुलस गए। गंभीर अवस्था में छात्र को परिजनों द्वारा पहले स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए नेपाल रेफर कर दिया गया। बिजली करंट से झूलसे युवक का नाम सरवन कुमार उम्र 15 वर्ष बताया जाता है जो नरपतगंज के दरगाहीगंज वार्ड संख्या 9 निवासी महेश यादव का पुत्र है। छात्र मध्य विद्यालय दरगाही गंज में वर्ग 8 में पढ़ता है। बताया कि चार पांच दोस्तों के साथ साइकिल पर सरवन स्कूल जा रहा था। मगर स्कूल पहुंचने से पहले स्कूल के बगल स्थित छुटहरु यादव के घर पर साइकिल लगाकर बगल के ही गिरवा धार स्थित पूल पर चढ़कर रेलवे लाइन के पाया पर रिल्स बनाने के चक्कर में उनका हाथ बिजली के तार से चिपक गया और उसके बाद वह झटका से नीचे नदी किनारे जमीन पर गिर गया। छात्र का अधिकांश शरीर बिजली के करंट में झुलस गया। इधर अस्पताल परिसर में मौजूद सरवर की मां, उसके पिता के अलावा ग्रामीण जयप्रकाश यादव, अरविंद यादव, संजय यादव, सुमन कुमार, मनीष कुमार, रूपचंद यादव आदि ने बताया कि सरवन अपने चार-पांच दोस्तों के साथ स्कूल गया था। मगर बीच में ही रिल्स बनाने के चक्कर में रेलवे के खंभे पर लगे तार से टकरा गई और करंट में बुरी तरह से झुलस गए। अस्पताल में ऑन ड्यूटी चिकित्सक डॉक्टर नवल किशोर ने बताया कि छात्र की स्थिति काफी गंभीर है। अधिकांश हिस्से झुलस गए हैं। उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक अवधेश सिंह ने बताया कि रेलवे के बिजली के करंट से छात्र सरबन झूलसन गए। सरवन विद्यालय नहीं पहुंचे थे। वह अपने दोस्तों के साथ स्कूल के ही पास स्थित एक व्यक्ति के घर पर साइकिल लगाकर गेरुवा पुल पर चढ़कर रेलवे लाइन के पाया पर रिल्स बनाने के चक्कर में उनका हाथ रेलवे के बिजली के तार से लग गया जिसके बाद यह हादसा हुआ है। इधर घटना को लेकर स्कूल से लेकर घायल के घर तक कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का जहां रो-रो कर हाल बुरा है वही स्कूल पहुंचने से पहले इस तरह की घटना घटित होने से शिक्षक भी राहत की सांस ले रहे हैं। प्रधानाध्यापक का कहना है कि चुकी छात्र स्कूल के थे इसलिए वे लोग भी इस घटना से मर्माहत है बल्कि पूरे विद्यालय परिवार स्तब्ध है और उनकी सलामती की दुआ मांग रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।