Hindi NewsBihar NewsAraria NewsSchool Health and Wellness Program Launched in Singheshwar

मधेपुरा: विद्यालय स्वास्थ्य एवं आरोग्य कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

सिंहेश्वर । निज संवाददाता प्रखंड के मनोहर दुर्गा हाई स्कूल सिंहेश्वर में विद्यालय स्वास्थ्य

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाTue, 14 Jan 2025 06:29 PM
share Share
Follow Us on

सिंहेश्वर । निज संवाददाता प्रखंड के मनोहर दुर्गा हाई स्कूल सिंहेश्वर में विद्यालय स्वास्थ्य एवं आरोग्य कार्यक्रम के शुभारंभ को लेकर विद्यालय शिक्षकों का पाँच दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया| इसका उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नवल किशोर सिंह समेत प्रशिक्षक अविनाश कुमार, डॉ. आतिफ रेयाज़ी ,विकास कुमार, अनामिका भारती ने दीप प्रज्ज्वलित कर उन्मुखीकरण कार्यशाला का उद्घाटन किया| पाँच दिवसीय गैर आवासीय कार्यशाला में सोमवार को प्रखंड के 40 मध्य एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय के एक शिक्षक एवं एक शिक्षका को विद्यालय में होने वाली स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से कैसे निपटे इसे पीपीटी के माध्यम से बताया गया|बताया गया कि विद्यालय स्वास्थ्य एवं आरोग्य कार्यक्रम के,स्कूलों में बच्चों के स्वास्थ्य और कल्याण के लिए कई तरह की जानकारी दी गई|स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत,स्कूलों में दो शिक्षकों को स्वास्थ्य और कल्याण राजदूत के रूप में कार्य करेंगे | स्कूलों में बच्चों की स्वास्थ्य जांच कराने की व्यवस्था की जाती है|साथ ही बच्चों को सुरक्षित जल,स्वच्छता और स्वास्थ्य की सुविधाएं प्रदान की जाएगी|इसके अलावे बच्चों को कौशल-आधारित स्वास्थ्य शिक्षा दी जाएगी| इसके अलाव बच्चों को कौशल-आधारित स्वास्थ्य शिक्षा दी जाएगी|बच्चों को कृमि मुक्ति कराने,बच्चों को सूक्ष्मपोषक तत्वों से भरपूर आहार देने,बच्चों को नियमित दृष्टि और मौखिक जांच कराने,एचआईवी टीकाकरण, शारीरिक शिक्षा(पीई)और नियमित शारीरिक गतिविधियों में शामिल किया जाएगा|बच्चों को आयरन की गोली सैनिटरी नैपकिन,बुनियादी प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण के साथ बच्चों का इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड रखा जाएगा|मौके पर प्रधानाध्यापक कौशल किशोर, प्रवीण कुमार सिंह, किशोर कुणाल, अभिषेक राज , रिंकू कुमारी, नासरीन खातून, प्रांजल कुमार, मिथिलेश कुमार , सम्पत कुमार, संतोष कुमार, पुष्पा कुमारी, अखिलेश कुमार, बबिता कुमारी, बिनोद कुमार, रेशु कुमारी, फिरोज आलम, सीमा कुमारी, महावीर कुमार, रमेश कुमार, सुशीला कुमारी, भवानी कुमारी समेत अन्य विद्यालय शिक्षक एवं शिक्षका मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें