खगड़िया: विद्यालय परिसर में गंदा पानी बहाने के आरोप में एफआईआर दर्ज
गोगरी अनुमंडल के महेशखूंट थाना क्षेत्र में एक विद्यालय के हेडमास्टर सुभाष कुमार ने लालबाबू केशरी और सुशीला देवी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। आरोप है कि उन्होंने जानबूझकर अपने घर का गंदा पानी विद्यालय...
गोगरी, एक संवाददाता गोगरी अनुमंडल के महेशखूंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आदर्श मध्य विद्यालय के परिसर में अपने निजी घर का गंदा पानी बहाने के आरोप में विद्यालय के हेडमास्टर सुभाष कुमार ने लालबाबू केशरी एवं सुशीला देवी के खिलाफ महेशखूंट थाना में एफआईआर दर्ज कराया है। प्राथमिकी में उन्होंने कहा कि विद्यालय बंद के समय उक्त आरोपी ने नाला को जानबूझ तोड़कर घर का गंदा पानी विद्यालय परिसर में बहाया जा रहा है। जिससे विद्यालय में गंदगी फैलाने का काम किया है। महेशखूंट थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने सोमवार को बताया कि विद्यालय के शिक्षक के लिखित आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस द्वारा अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।