Hindi NewsBihar NewsAraria NewsSanitation Workers Protest in Raniganj Over Year-Long Unpaid Wages

प्रदर्शन: एक साल से वेतन नहीं, नाराज स्वच्छता कर्मियों ने किसर प्रदर्शन

रानीगंज के विस्टोरिया पंचायत के स्वच्छता कर्मियों को पिछले एक साल से वेतन नहीं मिला है। गुस्साए कर्मियों ने सोमवार को प्रखंड मुख्यालय में प्रदर्शन किया। उनका आरोप है कि पहले उन्हें हर महीने 1500 रुपये...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाMon, 23 Dec 2024 10:21 PM
share Share
Follow Us on

रानीगंज के विस्टोरिया पंचायत के स्वच्छता कर्मी पहुंचे प्रखंड मुख्यालय स्वच्छता कर्मियों का आरोप एक साल से नहीं मिला है एक भी रुपया

आईडी पासवर्ड में गड़बड़ी के कारण नहीं मिल रहा पैसा - बीडीओ

रानीगंज, एक संवाददाता।

रानीगंज के विस्टोरिया पंचायत के सभी 21 वार्डो के स्वच्छता कर्मियों को पिछले एक साल से वेतन नहीं मिला है। एक साल से वेतन नहीं मिलने से गुस्साए स्वच्छता कर्मियों ने सोमवार को प्रखंड परिसर में जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे स्वच्छता कर्मियों में विस्टोरिया पंचायत के वार्ड पांच के साबिर, वार्ड 21 के दयानंद बहरदार, वार्ड 15 के रंजन कुमार, वार्ड 18 के रमेश ऋषिदेव, वार्ड तीन के मुख्तार आलम आदि ने बताया कि हमलोग स्वच्छता कर्मी के तौर पर विस्टोरिया पंचायत में सफाई का काम करते हैं। हमलोगों को यह कहकर स्वच्छता कर्मी के रूप में बहाली की गयी थी कि काम के शुरुआती तीन महीने हर महीने 1500 रुपये की दर से मिलेंगे। इसके बाद हर महीने तीन हजार रुपये मिलेंगे। लेकिन हमलोगों को साफ सफाई का काम करते हुए एक साल से अधिक समय हो गया है लेकिन अबतक एक भी रुपया नहीं मिला है। अभी तक काम करते आ रहे है। पहले बोला गया था कि दशहरा में मिलेगा, इसके बाद दीपावली में मिलेगा। लेकिन अबतक एक भी पैसा नहीं मिला है। हमलोगों को खाने के लाले पड़े है। कोई सुनने वाला नहीं है। यदि हमलोगों को जल्द पैसे नहीं मिलेगा तो हमलोग उग्र प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। इधर मामले को लेकर बीडीओ रितम कुमार ने बताया कि डीआईओ के आईडी पासवर्ड एक्सपायर हो गया है। जिसके कारण स्वच्छता कर्मियों को पैसा नहीं मिल रहा है। जल्द ही नया आईडी पासवर्ड अपडेट कर सभी स्वच्छता कर्मियों को पैसे दिये जायेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें