Hindi NewsBihar NewsAraria NewsRobbery in Farbisganj 7 Lakhs Stolen from Teacher s Home

दो सूने घरों से लाखों का सामान चोरी, पड़ताल शुरू

फारबिसगंज के ढोलबज्जा में एक शिक्षक के बंद घर से करीब 07 लाख रुपए की चोरी हुई है। पीड़ित शिक्षक मोहम्मद शाहबाज आलम ने बताया कि उसके घर से जेवरात और नकद चोरी हुए हैं। इसके अलावा, पास के एक अन्य घर से भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाWed, 15 Jan 2025 11:29 PM
share Share
Follow Us on

फारबिसगंज। स्थानीय ढोलबज्जा में शिक्षक के बंद घर से करीब 07 लाख रुपए की चोरी की घटना घटित हुई है। इतना ही नहीं घटनास्थल से महज थोड़ी दूरी पर एक और बंद घर से करीब एक लाख की चोरी की घटना घटित हुई है। पीड़ीत शिक्षक का नाम मोहम्मद शाहबाज आलम बताया जाता है जो ढोलबज्जा वार्ड संख्या 6 निवासी मोहम्मद महबूब आलम का पुत्र है । वह नरपतगंज के बीबीगंज में उत्क्रमित मध्य विद्यालय में उर्दू के शिक्षक है। घटना के संबंध में पीड़ित शिक्षक ने बताया कि करीब सात लाख रुपया मूल्य की जेवरात सहित 50 हजार नकद चोरी कर ली । चोरी गए सामानों में करीब 55 भरी चांदी, 07 भरी सोने के जेवरात व अन्य सामान थे। वहीं इस घर से महज थोड़ी दूरी स्थित मोहम्मद ताजिर हुसैन के बंद घर से भी ताला तोड़कर करीब 01 लाख रुपये मूल्य के जवरात की चोरी कर ली। दरोगा अमरेंद्र कुमार सिंह और राजा बाबू ने स्थल का जायजा लिया और पीड़ित शिक्षक से जानकारी ली गई। मामले की पुष्टि कर कार्रवाई में जुटी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें