सुपौल: निलाम पत्र वादों की समीक्षा
सुपौल में कलेक्ट्रेट परिसर में प्रभारी जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैंक से संबंधित नीलाम पत्र वादों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न शाखाओं के प्रबंधक उपस्थित रहे। सभी शाखा प्रबंधकों को...
सुपौल । कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लहटन चौधरी सभागार में बुधवार को प्रभारी जिलधिकारी की अध्यक्षता में बैंक से संबंधित नीलाम पत्र वादों की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में भारतीय स्टेट बैंक से संबंधित विभिन्न शाखा के शाखा प्रबंधक एवं संबंधित नीलाम पत्र पदाधिकारी उपस्थित हुए। नीलाम पत्र वादों की गहन समीक्षा के उपरांत सभी शाखा प्रबंधकों को निर्देश दिया गया कि वैसे नीलाम पत्र वाद जिनमें देनदार द्वारा बैंक को राशि भुगतान किया जा चुका है। वैसे सभी वादों को बंद करने हेतु संबंधित नीलाम पत्र पदाधिकारी को सभी आवश्यक दस्तावेज के साथ लिखित प्रतिवेदन उपलब्ध कराएंगे। इस क्रम में कुछ शाखा प्रबंधकों द्वारा उक्त प्रतिवेदन संबंधित नीलाम पत्र पदाधिकारी को उपलब्ध भी कराया गया। नीलाम पत्र पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि संबंधित शाखा प्रबंधक से प्राप्त प्रतिवेदन के आलोक में सभी बंद किये गये वादों को पीडीआर पोर्टल से निष्पादित करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।