Hindi NewsBihar NewsAraria NewsResidents of Raniganj Municipality Await Housing Scheme Benefits Despite Promises

तीन साल से पीएम आवास के लिए तरस रहे रानीगंज नपं के 29 सौ परिवार

रानीगंज नगर पंचायत के गठन के तीन साल बाद भी यहां के गरीबों को आवास योजना का लाभ नहीं मिला है। हसनपुर और बरबन्ना पंचायतों के 2900 लाभुकों की सूची बीडीओ को सौंपी गई थी, लेकिन नगर पंचायत बनने के बाद से...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाSat, 21 Dec 2024 12:13 AM
share Share
Follow Us on

नगर पंचायत के गठन के बाद अबतक यहां के गरीबों को नहीं मिल सका आवास योजना का लाभ रानीगंज के हसनपुर और बरबन्ना पंचायत को मिलाकर बना है नगर पंचायत रानीगंज

गठन से पूर्व दोनों पंचायतों के मुखिया ने बीडीओ को सौंपी थी 29 सौ आवास योजना की सूची

नगर पंचायत बनने के बाद अबतक नहीं मिला

रानीगंज, एक संवाददाता।

रानीगंज नगर पंचायत के गठन के तीन साल होने को है। नगर पंचायत के गठन के तीन साल बीतने के बाद भी रानीगंज नगर पंचायत के एक भी लोगों को अबतक आवास योजना का लाभ नहीं मिल सका है। नगर पंचायत में सेकडों की संख्या में ऐसे लोग हैं जो आज भी आवास योजना की आस में फुस के घरों में रहने को मजबूर है। करीब तीन साल पहले रानीगंज के हसनपुर और बरबन्ना पंचायत को मिलाकर रानीगंज नगर पंचायत बनाया गया है। रानीगंज नगर पंचायत बनने से पहले हसनपुर और बरबन्ना पंचायत के तत्कालीन मुखिया द्वारा करीब 2900 लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना देने की रूप रेखा तैयार की गयी थी। इन दोनों पंचायतों के 29 सौ लाभुकों को आवास योजना का लाभ मिलना था। लेकिन जैसे ही नगर पंचायत का गठन हुआ यहां के लोगों की आवास योजना की आस अधूरी रह गयी दिखती है। रानीगंज नगर पंचायत के हसनपुर में 1400 व बरबन्ना में 1500 लोगों के आवास योजना की लिस्ट तत्कालीन मुखिया द्वारा तत्कालीन बीडीओ को भेजी गई थी। रानीगंज नगर पंचायत के वार्ड संख्या एक के पप्पू यादव, अनिता देवी, रानीगंज नगर पंचायत के वार्ड संख्या नौ के अमीना खातून, सिरिस्ता खातून, कुलसुम खातून आदि ने बताया कि जब नगर पंचायत नहीं बना था तब हमलोगों की सूची प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए गयी थी लेकिन अब नगर पंचायत बनने के बाद भी अबतक आवास योजना का लाभ नहीं मिल सका है। यहां के लोगों को लगने लगा था कि नगर पंचायत बनने के बाद न सिर्फ आवास योजना का लाभ मिलेगा, बल्कि आवास योजना की राशि में बढ़ोतरी होगी। लेकिन बीते दो साल से अब जब रानीगंज को अपना मुख्य पार्षद उप मुख्य पार्षद के साथ साथ 18 वार्डो में वार्ड पार्षद मिले तीन साल से अधिक हो गए है। लेकिन अबतक नगर पंचायत के लोगों को आवास योजना का लाभ नहीं मिल सका है। जबकि नगर पंचायत से सटे ग्राम पंचायतों में हाल ही में हजारों लोगों को प्रधानमंत्री आवास और सैकडों लोगों को मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ मिल चुका है। रानीगंज नगर पंचायत के कई वार्ड पार्षद भी दबी जुबान में ही सही लेकिन यह कहने लगे हैं कि नगर पंचायत के लोग खुद को ठगे महसूस कर रहे है। इधर रानीगंज नगर पंचायत के मुख्य पार्षद रूपा देवी ने बताया कि बीते दिनों हुई बैठक में आवास योजना पर चर्चा की गयी थी। आवास योजना आने पर लोगों को इसका लाभ मिलेगा। वहीं नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि नगर पंचायत के सभी वार्डो में आवास योजना का सर्वे करवाया गया है। इसके बाद इसकी स्कूटनी की जायेगी। विभागीय राशि आने पर लोगों को आवास योजना का लाभ मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें