Hindi NewsBihar NewsAraria NewsResidents Demand Clear Pathway as Blocked Route Causes Hardship in Maheshkhunt

सरकारी जमीन पर बने रास्ता किया अवरुद्ध, खाली कराने के लिए दिए आवेदन

महेशखूंट वार्ड संख्या सात के चौहान टोला जाने का रास्ता अवरुद्ध होने से ग्रामीणों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। डेढ़ दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने आवेदन देकर सरकारी जमीन पर बने अवरोध को हटाने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाWed, 8 Jan 2025 01:23 AM
share Share
Follow Us on

कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि लक्ष्मीपुर पंचायत के महेशखूंट वार्ड संख्या सात में मुख्य सड़क से चौहान टोला जाने के लिए रास्ता नहीं रहने से लोगों को भारी परेशानी होती है। इसको लेकर डेढ़ दर्जन से अधिक महिला व पुरुष अंचल कार्यालय आकर आवेदन दिया है। ग्रामीण रीता देवी, सेबकी देवी, रिता देवी, रीना देवी, बुचिया देवी, कसिया देवी, बबिता देवी, ऊषा देवी, लालो देवी, मुन्नी देवी आदि ने बताया कि महेशखुट पक्की सड़क से चौहान टोल जाने वाली सरकारी जमीन पर बने रास्ते पर गांव के ही कुछ लोागें ने जलावन और गुहाल का घर बना कर अवरुद्ध कर दिया है। इससे आने जाने में ग्रामीणों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। यही नही थोड़ी सी बारिश होने पर उनलोगों को नारकीय जीवन जीना पड़ता है। ग्रामीणों ने सीओ से रास्ते को खाली कराने की मांग की है। इधर सीओ आलोक कुमार ने कहा कि स्थल का निरीक्षण कर कानून संगत कार्रवाई करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें