Hindi NewsBihar NewsAraria NewsRepublic Day Celebrations in Farbisganj Preparations and Ceremonies Announced

गणतंत्र दिवस व महापुरुषों पर माल्यार्पण को लेकर बैठक आयोजित

शान से मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस- एसडीओ फारबिसगंज, निज संवाददाता आगामी गणतंत्र दिवस समारोह एवं

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाSat, 18 Jan 2025 02:37 AM
share Share
Follow Us on

शान से मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस- एसडीओ फारबिसगंज, निज संवाददाता

आगामी गणतंत्र दिवस समारोह एवं उससे एक दिन पूर्व 25 जनवरी को शहर में स्थापित महापुरुषों के प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को स्थानीय अनुमंडल कार्यालय स्थित सभागार में एसडीओ शैलजा पांडे के नेतृत्व में बैठक आयोजित की गई।। इसमें बड़ी संख्या में अधिकारी , समाजसेवी, स्कूलों के प्रतिनिधि सहित अन्य लोगों ने भाग लिया। बैठक में मुख्य रूप से परेड पर चर्चा हुई तथा आगामी 23 और 24 जनवरी को काली मेला ग्राउंड पर परेड का अभ्यास करने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही इसकी तैयारी विद्यालयों में पूर्व से करने के निर्देश दिए गए। बैठक में झंडोतोलन के मैनेजमेंट पर भी विस्तृत चर्चा हुई एवं यह तय किया गया कि सरकारी योजनाओं व राष्ट्रीय मुद्दे पर झांकी निकालने की प्राथमिकता होनी चाहिए। राष्ट्रीय गान के लिए मिथिला पब्लिक स्कूल के बच्चों को नामित किया गया । वहीं 25 जनवरी को महापुरुषों के प्रतिमा पर माल्यार्पण को लेकर प्रतिमा की साफ सफाई, रंगरोगण को पूर्व से तैयार करने के निर्देश दिए गए। यह भी तय किया गया कि स्कूलों के बच्चे अपने नियमित समय पर प्रतिमा स्थल पर मौजूद रहेंगे और नगर परिषद प्रशासन द्वारा समय से साफ सफाई काम को अंजाम देंगे। इसके अलावा अन्य कल्चरल गतिविधि पर भी विचार-विमर्श किया गया। बैठक में एसडीओ के अलावा एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, अवर निर्वाचन पदाधिकारी अविनाश कृष्णा, एसएसओ कुणाल कुमार, फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेन्द्र कुमार सिंह,सिमराहा थानाध्यक्ष ओम प्रकाश भारती,नगर परिषद के नगर प्रबंधक शशि आनंद, आरडब्लूडी के कनीय अभियंता अजय कुमार, पीएचईडी के कनीय अभियंता गौतम ठाकुर, समाजसेवी वाहिद अंसारी,रमेश सिंगज, प्राइवेट कोचिंग स्कूल से जुड़े रशीद जुनैद, शमी अहमद, घनश्याम कुमार , एस्कॉर्ट एंड गाइड के जाहिद सिद्दीकी, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अजीत कुमार सिन्हा, नरपतगंज के कनीय अभियंता ,मिथिला पब्लिक स्कूल के रंजीत कुमार झा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। इस मौके पर एसडीओ ने गणतंत्र दिवस को समारोह पूर्वक और शान से मनाने की घोषणा की एवं इस मौके पर होने वाले परेड, झांकियां एवं अन्य कार्यक्रमों की पूर्व से तैयारी करने को कहा गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें