Hindi NewsBihar NewsAraria NewsReligious Conference in Farbisganj Prayers for National Progress and Peace

मदरसा मजहरुल उलूम में जलसा-ए-दस्तारबंदी व तालीमी बेदारी कॉन्फ्रेंस का आयोजन

जलसा में मुल्क की तरक्की व अमन चैन की मांगी दुआ फारबिसगंज, निज संवाददाता। मदरसा

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाSat, 22 Feb 2025 01:14 AM
share Share
Follow Us on
मदरसा मजहरुल उलूम में जलसा-ए-दस्तारबंदी व तालीमी बेदारी कॉन्फ्रेंस का आयोजन

जलसा में मुल्क की तरक्की व अमन चैन की मांगी दुआ फारबिसगंज, निज संवाददाता।

मदरसा मजहरुल उलूम पोखर बस्ती व कूढ़ेली फारबिसगंज के जेरे एहतमाम एक रोजा अजीमुश्शान जलसा-ए-दस्तारबंदी व तालीमी बेदारी कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मौलाना व मुफ्ती हजरत शकील अहमद कासमी राजस्थान ने की जबकि मंच संचालन मौलाना फिरोज नोमानी ने किया। मौके पर हाफिज-ए-कुरआन बनने वाले छात्रों को मौलाना अब्दुल करीम साहब चतुर्वेदी के हाथों दस्तार बांधकर सम्मानित किया गया। जिन छात्रों को सम्मानित किया गया, उनमें मो. हंजला पिता कारी अब्दूर रऊफ, जोगबनी, मो. नूर इस्लाम पिता मो. यूसुफ, बोचाभाग, मो. एहसान पिता मो. सोहराब, कूढ़ेली और मो. जाकिर पिता मो. जमील, कूढ़ेली शामिल थे।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में मुफ्ती शकील अहमद कासमी ,राजस्थान और मौलाना अब्दुल करीम साहब चतुर्वेदी ,कटिहार शामिल हुए। उलेमा-ए-किराम ने इस अवसर पर लोगों को अल्लाह और उसके रसूल के बताए रास्ते पर चलने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि यदि हम एक अल्लाह और उसके रसूल हजरत मोहम्म के बताए हुए रास्ते पर चलेंगे, तो ही हम कामयाब होंगे। मौलाना महबूब मजाहिरी ने हाफिज-ए-कुरआन की फज़ीलत पर रोशनी डालते हुए कहा कि एक हाफिज-ए-कुरआन कल कयामत के दिन कम से कम 10 लोगों को जन्नत में ले जाने का जरिया बनेगा। उन्होंने कहा कि 10 साल का एक बच्चा भी पूरी कुरआन को अपने सीने में बसाकर इसे मुकम्मल याद कर लेता है, यह अल्लाह का बड़ा करम है। कार्यक्रम में शायर मोहसिन आज़ाद, अबुर्रारूफ साहब, मुफ्ती नसीमुद्दीन और कारी दानिश ने नात-ए-पाक पेश कर महफ़लि में रूहानी समा बांध दिया। वहीं, जलसे को मौलाना अब्दुर्रहमान कासमी, मौलाना नईमुद्दीन नदवी, मौलाना मारूफ राही और सैफुल्लाह खालिद ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का समापन दुआ के साथ हुआ, जिसमें मुल्क की तरक्की, अमन-चैन और पूरे आलम की भलाई के लिए दुआ मांगी गई। जलसे में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और इसे बेहद सफल बताया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें