282 बोतल कफ सीरप के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार
रानीगंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक लाल रंग की कार से 282 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में मोहम्मद इंताज और मोहम्मद अब्दुल शामिल हैं। दोनों...
रानीगंज, एक संवाददाता। रानीगंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के वृक्ष वाटिका के पीछे संथाली टोला के समीप से एक लाल रंग की कार से 282 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार किए गए कारोबारी फारबिसगंज प्रखंड के रामपुर गांव निवासी मोहम्मद इंताज पिता मोहमद इलाही और मोहम्मद अब्दुल पिता यासीन है। घटना को लेकर रानीगंज थाना के एएसआई ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि गश्ती के दौरान गुप्त सूचना मिली थी कि एक लाल रंग की कार में प्रतिबंधित कफ सिरप है। सूचना मिलने पर कार को संथाली टोला के समीप पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान कार में रखे बोरे से कुल 282 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया गया। यह कुल 28 लीटर है। रानीगंज थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेन्दु ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।