रानीगंज में नहीं रुक रही लूटपाट व छिनतई की घटना
रानीगंज थाना क्षेत्र में इन दिनों लूट की घटनाएं बढ़ गई हैं। अपराधी दिनदहाड़े मुख्य मार्गों पर लूट कर रहे हैं, जैसे कि हांसा पेट्रोल पंप के कर्मी से हालिया लूट। एसपी ने बताया कि एसआईटी का गठन किया गया...
रानीगंज । एक संवाददाता रानीगंज थाना क्षेत्र में इन दिनों अपराधी लूट की घटनाओं को खूब अंजाम देने लगे है। आलम यह है कि वारदात की एक घटना का उद्भेदन होते होते लूट की दूसरी घटना घट जा रही है। शाम रात या सुनसान जगहों की कौन कहे, अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि दिनदहाड़े मुख्य मार्गो पर लूट की घटना को अंजाम देने लगे है। सोमवार को हांसा पेट्रोल पम्प के कर्मी से जिस तरह दिनदहाड़े हथियार के बल पर एनएच 327 ई पर रामपुर गांव के समीप लूट की घटना को अंजाम दिया गया उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि क्षेत्र में अपराधियों के हौंसले कितने बुलंद है। सोमवार को लूट की घटना को लेकर कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक पर सवार तीन बदमाश आये और पेट्रोल पम्प के कर्मी को लात मारकर गिरा दिया फिर हथियार दिखाकर रुपये लेकर फरार हो गया। इधर पिछले 15 दिन पहले ही रानीगंज थाना क्षेत्र के चांदी घासी पुल के समीप बेखोफ बदमाशों ने जिस तरह एक करीब दर्जन मवेशी व्यापारियों को न सिर्फ लुटा बल्कि मवेशी व्यापारियों ने लूट की घटना के दौरान अपराधियों के द्वारा कई राउंड गोलियां चलाने की बात भी कही। बाइक सवार बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम देने में जितना समय लगा उतने देर तक लगातार फायरिंग करते रहे। जबकि घटनास्थल वाली सड़क शाम के समय चालू रहती है। लेकिन लूट की घटना के दौरान गोलियों की तड़तड़ाहट से कोई राहगीर आगे नहीं बढ़ रहा था। इधर अगस्त महीने ही रानीगंज अररिया मार्ग पर बेख़ौफ़ बदमाशों ने न सिर्फ मवेशी व्यापारी को लूटा बल्कि गोली मारकर हत्या भी कर दिया। इधर सोमवार को हुई लूट के संबंध में एसपी अमित रंजन ने बताया कि सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है जल्द ही लूट में शामिल बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
केस स्टडी 01
बीते सात अगस्त को रानीग-अररिया मार्ग पर रामपुर गांव के समीप पलासी थाना क्षेत्र के बरबन्ना गांव के मवेशी व्यापारी बाबुल अख्तर की बाइक सवार तीन बदमाशों ने गोलीमार कर हत्या कर दिया, इतना ही नहीं अपराधियों ने डेढ़ लाख रुपये भी लूट लिए थे।
केस स्टडी 02
बीते तीन जून को परिहारी पंचायत के गोपालपुर गांव के समीप सुपौल निवासी मवेशी व्यापारी जयकिशुन यादव को बदमाशों ने गोली मारकर दो लाख रुपये लूट लिए थे।
केस स्टडी 03
बीते 16 सितंबर को एक घंटे के भीतर ही बेख़ौफ़ अपराधियों ने रानीगंज-भरगामा मार्ग दो अलग अलग बैंक के कर्मी से हथियार के बल पर दो लाख 85 हजार रुपये लूट लिए। अपराधियों ने बन्धन बैंक के कर्मी से डेढ़ लाख रुपये और बैंक ऑफ बरोदा के सीएसपी संचालक से एक लाख 35 हजार रुपये लूट लिए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।