नशीली दवाओं की चपेट में आ रहा युवा वर्ग, बर्बाद हुई कई जिंदगी
पलासी प्रखंड में नशीली दवाओं का सेवन तेजी से बढ़ रहा है, जिसमें युवा और बच्चे विशेष रूप से प्रभावित हो रहे हैं। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हजारों बोतलें जब्त की हैं और कई धंधेबाजों को गिरफ्तार किया...
पलासी। प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों नशीली दवाओं के सेवन धड़ल्ले से जारी हैं। इन नशीली दवाओं के चपेट में खासकर युवा फंसते जा रहे हैं। हालांकि बच्चे भी इनके सेवन से अछूते नही है। जहां एक ओर नशीली दवाओं को बेच कर नशे के सौदागर मालामाल हो रहे हैं वही दूसरी ओर युवाओं व बच्चों का भविष्य अधर में डूबता नजर आ रहा है। हालांकि पुलिस प्रशासन लगातार कार्रवाई करते हुए हजारों बोतल नेपाली शराब,फैंसी ड्रिल,कॉरेक्स की बोतल, स्मैक को जब्त किया है। दर्जनों धंधेबाज सलाखों के पीछे भेजे गये हैं। इसके बावजूद नशीली दवाओं के सेवन बदस्तूर जारी है। हालांकि हाल में पलासी चहटपुर वार्ड नंबर सात में स्मैक बेचने की सूचना पर पलासी पुलिस ने धावा बोलकर कारोबारी को स्मैक के साथ गिरफ्तार भी किया है। इस दौरान पुलिस को कारोबारी के परिजनों से पत्थर भी खानी पड़ी थी।
जानकारी अनुसार प्रखंड मुख्यालय के खेखवा चौक, मेहरू चोक, कनखुदिया, सुहागपुर, कलियागंज, डोमरिया टोला, बरहट चौक, मजलिसपुर चौक नशीली दवाओं का ट्रांजिट प्वाइंट बना हुआ है, जहां फैंसी ड्रिल,कोरेक्स,स्मैक आदि की बिक्री बेखोफ होता है। हालांकि पुलिस प्रशासन लगातार इस दिशा में त्वरित कार्रवाई भी कर रही है। सफलता भी मिल रही है। बावजूद यह धंधा फल फूल रहा है। सूत्रों की मानें तो छोटे-छोटे बच्चे भी पैसों के लालच में आकर झोला में लेकर कॉररेक्स, फैंसी ड्रिल बेच रहे हैं। नशीली दवाओं का लत युवा व छोटे बच्चों में इस कदर बढ़ चुका है वे लोग चोरी करने पर विवश हो रहे हैं। इसके अलावे ग्रामीण क्षेत्रों के छोटे-मोटे दवाई की दुकानों में भी नशे के रूप में प्रयोग होने वाली दवा, फैंसीड्रील, कॉरेक्स, फॉर्ट्विन जोलडेक्स, स्मैक आदि का प्रयोग होता है जहां दुकानदार बिना डॉक्टर पर्ची के इन दवाओं को बेच कर मालामाल हो रहा है। वहीं युवा वर्ग नशे के दलदल में फंसता जा रहा है। चिकित्सक डॉ. जहांगीर आलम ने बताया कि नशीली दवाओं का सेवन से किडनी,लीवर बुरी तरह प्रभावित होता है, जिससे व्यक्ति की असामयिक मौत हो जाती है। वहीं युवा नेता सह प्रमुख प्रतिनिधि रंजीत यादव ने बताया कि नशे का कारोबार अविलंब बंद हो, इसके लिए प्रशासन को त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए। मंत्री प्रतिनिधि सह भीखा पंचायत के हारूण रशीद, कलियागंज के शोनू जैन आदि ने प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस प्रशासन इस दिशा में लगातार कार्रवाई कर रही: पलासी थाना में पदस्थापित थानेदार मिथिलेश कुमार ने बताया कि पुलिस प्रशासन इस दिशा में लगातार कार्रवाई कर रही है। जगह-जगह छापेमारी की जा रही है। चौक-चौराहे पर उनकी पैनी नजर है। छह माह के भीतर करीब दस हजार कोरेक्स व फैंसिड्रिल की बोतल गुप्त सूचना के आधार पर जब्त किया है। कई धंधेबाजों को सलाखों के पीछे भेजा गया है। पुलिस को इस दिशा में लगातार सफलता भी मिल रही है। ऐसे कारोबार पर पुलिस की नजर बनी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।