सामान के गुणवत्ता को लेकर नाराज दिखी आंगनबाड़ी की सेविका
गुणवत्ता की नहीं आई शिकायत, आने के बाद होगी कार्रवाई: सीडीपीओ भरगामा, एक संवाददाता।
गुणवत्ता की नहीं आई शिकायत, आने के बाद होगी कार्रवाई: सीडीपीओ भरगामा, एक संवाददाता।
बाल विकास परियोजना कार्यालय में आंगनबाड़ी केन्द्रों के बीच वितरण होने वाले बाल्टी आदि की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगा है। बताया जा रहा है कि प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र को बाल्टी, त्रिपाल,रजिस्टर आदि का वितरण किया जा रहा है। गुरुवार को बाल्टी आदि प्राप्त करने परियोजना कार्यालय आई सेविका सामान के गुणवत्ता को लेकर नाराज दिखी। कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार बाल विकास परियोजना कार्यालय भरगामा में प्लास्टिक बाल्टी 250 पिस, मग 250 पीस, दरी 250 पीस,मीनू चार्ट 250 पीस,रजिस्टर 1250 पीस आदि वितरण किया जाना है। कार्यालय के प्रधान सहायक नीतू कुमारी ने बताया कि केंद्र आकस्मिकता योजना के तहत वेंडर के माध्यम से प्रत्येक सेंटर पर 2000 राशि का सामान सेंटर को सप्लाई किया गया है। जानकार बताते हैं कि सभी सामानों का औसतन बाजार मूल्य 800 रुपए से भी कम है। बताते चले कि पूर्व में भी आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों के लिए खाना बनाने के लिए दिए जा रहे चूल्हा की गुणवत्ता पर सवाल उठे थे। बताया गया कि सभी केंद्रों पर दो सिलेंडर एवं एक बड़ा चूल्हा के साथ अन्य उपकरण दिए जाने थे। सेविका ने आरोप लगाया था कि एक बड़ा भट्ठी देना था। लेकिन कार्यालय के द्वारा एक सिंगल बर्नर का छोटा सा चूल्हा दिया गया था। सेविकाओं का कहना था कि 40बच्चों का खाना इस छोटे से चूल्हा पर कैसे बनेगा। साथ ही इस चूल्हे पर खाना बनाने में प्रयुक्त बड़ा बर्तन कैसे चढ़ेगी। बताया जाता है कि विभाग के निर्देशानुसार सभी आंगनबाड़ी केंद्र को बच्चों के भोजन बनाने के लिए गैस सिलिंडर, गैस चूल्हा, रेगुलेटर वितरण करने का निर्देश दिया गया था। इधर प्रभारी सीडीपीओ राजेश रंजन ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र पर सामान के गुणवत्ता में शिकायत नहीं आई है। शिकायत आने के बाद कार्रवाई की जाएगी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।