चार दिसंबर को नामांकन समिति की बैठक में पीजी के रिक्त सीटों पर फैसला
पूर्णिया विश्वविद्यालय की नामांकन समिति की बैठक चार दिसंबर को होगी, जिसमें पीजी की रिक्त सीटों पर नामांकन के लिए निर्णय लिया जाएगा। तीसरी मेरिट लिस्ट के आधार पर नामांकन पर रोक लगा दी गई है, ताकि किसी...
पूर्णिया। चार दिसंबर को पूर्णिया विश्वविद्यालय की नामांकन समिति की होने वाली बैठक में पीजी के रिक्त सीटों पर नामांकन के लिए फैसला लिया जायेगा। पूर्णिया विश्वविद्यालय के पीजी विभाग और पीजी कॉलेजों में तीसरी मेरिट लिस्ट के आधार पर पीजी में शुरू हुई नामांकन पर विश्वविद्यालय ने रोक लगा दी है। विश्वविद्यालय के द्वारा जारी कट ऑफ के आधार पर स्नातकोत्तर में नामांकन में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो, इसके निमित्त पूर्णिया विश्वविद्यालय प्रशासन ने बुधवार को शुरू हुए नामांकन पर रोक लगाते हुए पीजी में अब तक हुए नामांकन को अपटूडेट करने लिए पत्र जारी कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।