आठ फरवरी के लिए फिर जोगबनी-सिलीगुड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन रद्द
जोगबनी-सिलीगुड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को आगामी 08 फरवरी तक रद्द कर दिया गया है। लोग इस ट्रेन के बार-बार रद्द होने को लेकर आक्रोशित हैं और इसे साजिश मानते हैं। पिछले 09 महीनों में यह ट्रेन 06 बार...
लोगों में आक्रोश, कहा- ट्रेन को बंद करने की हो रही है साजिश अब तक छह बार हो चुकी है बंद, आखिर कब तक चलेगा यह सिलसिला
फारबिसगंज, निज संवाददाता।
..फिर एक बार जोगबनी-सिलीगुड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन आगामी 08 फरवरी तक के लिए रद्द कर दिया गया है। एनएफ रेलवे मालीगांव द्वारा जारी निर्देश में फॉगी वेदर को लेकर रद्द किया गया है। अब इस ट्रेन के रद्द को लेकर लोगों मे आक्रोश है। लोगों को लगता है कि कहीं इस ट्रेन को बंद करने की साजिश तो नहीं हो रही है। बताया जाता है कि महज 09 महीने में 06 बार इस ट्रेन को रद्द किया जा चुका है। अब लोगों को लगता है कि नेपाल से बंगाल को जोड़ने वाली व्यवसाय एवं यात्री हित में अति महत्वपूर्ण इस ट्रेन को साजिश के तहत रद्द कर बंद करने की योजना बनाई जा रही है। यह भी कहना है कि यह ट्रेन सीमावर्ती क्षेत्र के लिए जोगबनी से आनंद विहार जाने वाली सीमांचल एक्सप्रेस के बाद दूसरी सबसे महत्वपूर्ण ट्रेन है और यह ट्रेन धीरे-धीरे इस क्षेत्र का लाइफ लाइन बनते जा रहा है । मगर उससे पहले ही इसके खिलाफ साजिश हो रही है जिसे किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मामले में रेल से जुड़े रमेश सिंह, राहिल खान, सुधीर सिंह, करण कुमार पप्पू, पवन सिंह, इरशाद सिद्दीकी, मुमताज सलाम, प्रताप नारायण मंडल, धीरज पासवान, रामकुमार भगत सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने कहा कि रेल प्रशासन साजिश के तहत इस महत्वपूर्ण ट्रेन को बंद करने की योजना बना रही है।
यही वजह है कि इस ट्रेन के रद्द होने का आंकड़ा अपने आप में चौंकाने वाला है। यह भी आरोप लगाया कि कभी ट्रैक ठीक करने के नाम पर तो कभी फॉगी वेदर के नाम पर लगातार इस ट्रेन को रद्द किया जा रहा है। वर्तमान में भी फौगी वेदर का सहारा लिया गया है। बल्कि बड़ी संख्या में ट्रेनों का आवागमन जारी है सिर्फ और सिर्फ जोगबनी सिलीगुड़ी ट्रेन को लेकर साजिश रची जा रही है। वही रेल से जुड़े बछराज राखेचा, विनोद सरावगी, राकेश कुमार, चंदन भगत सहित बड़ी संख्या में लोगों ने कहा कि जिस तरह से इस ट्रेन को बार-बार रद्द किया जा रहा है यह कहीं भी रेल हित एवं यात्री हित में उचित नहीं है। इन लोगों ने कहा कि इस अति महत्वपूर्ण ट्रेन को बंद करने की साजिश को लेकर स्थानीय सांसद एवं विधायक को हस्तक्षेप करना चाहिए और मामले को रेलवे के उच्च अधिकारियों से लेकर बोर्ड तक उठाना चाहिए ।बता दें जोगबनी सिलीगुड़ी ट्रेन न केवल नेपाल और बंगाल को जोड़ती है बल्कि व्यावसायिक एवं यात्री की दृष्टि कोन से यह ट्रेन महत्वपूर्ण हो गया है। खास बात कि जिस तरह से इस ट्रेन के समय सारिणी को बेहतर बनाया गया है इससे
अब लोग जोगबनी फारबिसगंज से महज एक दिन के अंदर सिलीगुड़ी जैसे बड़े शहरों में काम करके लौट सकते हैं जबकि बस के द्वारा यह कदापि संभव नहीं है। ऐसे में बार-बार इस ट्रेन को रद्द करने का सिलसिला के खिलाफ लोगों का पनप रहे आक्रोश वाजिब है। इधर मामले की पुष्टि करते हुए सीटीआई रविंद्र कुमार ने कहा कि विभागीय निर्देश के अनुसार जोगबनी से सिलीगुड़ी चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन फॉगी वेदर के कारण आगामी 08 फरवरी तक के लिए रद्द कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।