Hindi NewsBihar NewsAraria NewsProud to address the land of Raja Birat PM Oli

राजा बिराट की धरती को संबोधित कर गौरवान्वित हूं: पीएम ओली

जोगबनी । (हि प्र) राजा विराट की ऐतिहासिक व धामिक धरती को संबोधित कर मैं

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाSun, 21 Feb 2021 03:32 AM
share Share
Follow Us on

जोगबनी । (हि प्र)

राजा विराट की ऐतिहासिक व धामिक धरती को संबोधित कर मैं अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। यह धरती धर्म संस्कृति से जुड़ी है। यह इस देश की ऐतिहासिक व धार्मिक धरोहर है। यह बातें शनिवार को एक नंबर प्रदेश स्थित बिराटनगर में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने कही। अपने विरोधी पुष्प कमल दहाल उर्फ प्रचण्ड पर तंज कसते हुए पीएएम कहा कि वे पहले वैद्य हुए फिर डॉक्टर के अब झाड़फूंक कर रहे हैं। कहा कि मुझे सिर्फ दिखाने के लिए दो चार हजार लोगों की भीड़ जमा कर आंदोलन की बात कहे थे लेकिन आज वे यहां आकर देख लें कि भीड़ कितनी है। ड्रोन कैमरा भी भीड़ को कैच नही कर सकता । उन्होंने कहा कि नेपाल में विकास की लहर चल रही है। हर इलाके में विकास हो रहे हैं। अगले वर्ष तक ठीक ठाक रहा तो नेपाल की तुलना विकसित देशों में होगी । प्रधानमंत्री ओली ने कहा कि सत्ता में आने के साथ ही चीन से सीधे सड़क सम्पर्क के लिए जोगबनी किमथांग सड़क का शिलान्यास किया था, जिसका निर्माण अन्तिम चरण में है। इस मौसम में भी जब चाहे तब चीन से सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है। वही दूसरी तरफ कोसी कॉरिडोर में चीन तिब्बत सड़क का निर्माण कार्य भी अन्तिम चरण में है। इसके साथ ही पूर्व पश्चिम रेल मार्ग , मदन भंडारी राज मार्ग सहित दर्जनों परियोजना का कार्य किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें