Hindi Newsबिहार न्यूज़अररियाProud for Araria to make Parshuram council 39 s national president MP

परशुराम परिषद का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाना अररिया के लिए गौरव: सांसद

अररिया। निज संवाददाता जिला के वरीय संवेदक व सामाजिक कार्यकर्ता अजय कुमार झा को...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाMon, 25 Jan 2021 03:30 AM
share Share

अररिया। निज संवाददाता

जिला के वरीय संवेदक व सामाजिक कार्यकर्ता अजय कुमार झा को परशुराम परिषद का राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर मनोनीत किए जाने पर रविवार को बस स्टैंड स्थित एक परिसर में जिला संवेदक संघ ने सम्मानित किया। सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि यह अररिया के लिए गर्व की बात है कि इस धरती का लाल को देश के बड़े संस्था का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है। यह जिला वासियों के लिए ही नहीं पूरे बिहार वासियों के लिए गौरव की बात है। अजय जी निरंतर आगे बढ़े और अररिया के विकास के लिए काम करें इसके लिए उन्हें शुभकामना देते हैं। समारोह की अध्यक्षता जिला संवेदक संघ के अध्यक्ष अखलाकुर रहमान ने की। जबकि संचालन संवेदक गौतम साह ने किया।इस मौके पर संवेदक संघ अजय झा को भगवान परशुराम काम में मोमेंटो देकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।नव मनोनीत परशुराम परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय झा ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी राष्ट्रीय शीर्ष लोगों ने दिया है वे जमीनी स्तर पर देश एवं पूरे बिहार में गांव गांव तक कार्यकर्ता को जोड़कर परशुराम परिवार विस्तार करने का काम करेंगे।राष्ट्रीय परशुराम परिषद किसी खास जाति धर्म या मजहब के लिए नहीं सामाजिक उत्थान के लिए काम करेगी। ने कहा कि संवेद कोनेजो उन्हें सम्मान दिया है इसका बोरी नहीं है और जब तक सांस है वह संवेदको के हर दुख दर्द में साथ खड़े रहने का काम करेंगे।समारोह को भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष सुराना, संवेदक समर सिंह, संजय गुप्ता, जीतेन्द्र गुप्ता, राजकिशोर सिंह, परवेज आलम, खगेन्द्र सिंह, प्रमोद कुमार, पप्पू झा आदि ने संबोधित किया।सम्मान समारोह में संवेदक सह परशुराम परिषद के जिलाध्यक्ष सुनील झा अविनाश आंनद, दिवाकर भगत विद्यानंद गुप्ता,संजय गुप्ता, रेहान आलम, संजीव यादव,कृष्ण रंजन कुमार,शम्स मुर्शिद रेजा बबलू,शशिभूषण झा, इफ्तेखार आलम, आरफीन, अजय मंडल, संजीव यादव,अली राजा, बिट्टू चौधरी, रमेश कुमार, राजू गुप्ता, संजीव सुमन, रौशन ठाकुर,शम्भू यादव, जाहिद, शमीम,श्रवण सिंह, संजय सिंह,विकास वर्मा, राजन तिवारी, चंदन सिंह यादव,बिजली सिंह,भास्कर ठाकुर गुड्डू झा, कुणाल , शेखर झा ,अजय झा गुड्डू, रोशन ठाकुर, सकल झा,प्रमोद झा सहित सैकड़ों संवेदक मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें