सहरसा: नशा के दोषी शिक्षकों पर होगी कार्रवाई
पतरघट के मौनी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कहरा में शिक्षकों द्वारा छात्रों के साथ अश्लील व्यवहार के खिलाफ ग्रामीणों ने तालाबंदी की। बीईओ नवल-किशोर झा ने ग्रामीणों की शिकायत पर जांच का आश्वासन दिया। दोषी...
पतरघट, एक संवाददाता धबौली पश्चिमी पंचायत के मौनी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कहरा में शिक्षकों का अश्लील हड़क्कत से आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को तालाबंदी कर कार्रवाई की मांग पर अड़े थें। ग्रामीणों की सूचना पर बीईओ नवल-किशोर झा, सीओ राकेश कुमार एवं थाना अध्यक्ष रौशन कुमार ने पहुंचकर ग्रामीणों का सुनते मौजूद प्रभारी प्रधानाध्यापक अनिल कुमार झा से जानकारी लेते दोषी शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिलाते तालाबंदी समाप्त करवाया था। उक्त मामले में बीईओ नवल-किशोर झा ने संबंधित प्रभारी प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण पूछते 24 घंटा के अंदर जबाव तलव किया है। वहीं दूसरी तरफ दोषी शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखा है। जिसकी प्रतिलिपि थाना अध्यक्ष पतरघट, सीओ पतरघट, बीडीओ पतरघट एवं डीपीओ स्थापना सहरसा को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु समर्पित किया है। जारी पत्र में बीईओ ने कहा है कि ग्रामीणों की सूचना पर सोमवार को मौनी उच्चतर मा.वि.कहरा में तालाबंदी कर सड़क जाम कर दी गई थी। स्थल पर पहुंचने के बाद ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि 26 अक्टूबर को वर्ग 9 का 45 छात्र छात्राओं को मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना अन्तर्गत परिभ्रमण हेतु भीमनगर वीरपुर कोशी बराज प्रभारी प्रधानाध्यापक के नेतृत्व में ले जाया गया। जिसमें प्रभारी प्रधानाध्यापक अनिल कुमार के आलावा अध्यापक दिवाकर कुमार, अभय कुमार झा, कृष्ण कुमार शांडिल्य, राजेश कुमार झा, क्षमा देवी, खगेश कुमार, अर्जुन कुमार शर्मा, रात्रि प्रहरी छोटूनाथ झा शामिल थें। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि परिभ्रमण में शामिल शिक्षक दिवाकर कुमार, अभय कुमार झा, कृष्ण कुमार शांडिल्य एवं रात्रि प्रहरी छोटूनाथ झा द्वारा नशा सेवन कर परिभ्रमण में शामिल छात्र छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार किया गया। इस संदर्भ में प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा आरोपों का सत्यापन किया गया। जो ग्रामीणों को लिखित रूप से दिया गया है। ग्रामीणों द्वारा विडियो क्लिप भी उपलब्ध कराया गया है जिसमें शिक्षक एवं छात्रों के बीच गाली-गलौज करते देखा जा रहा है। भवदीय से उक्त तथ्यों पर अवलोकन करते हुए आरोपित शिक्षक एवं रात्रि प्रहरी पर विभागीय कार्रवाई करने की बीईओ ने मांग किया है। मालूम हो कि नशेड़ी शिक्षक के कृत्य से आहत ग्रामीणों ने उक्त विद्यालय का मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर सड़क जाम किया था। विभागीय स्तर से दोषी शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई होने की तरफ ग्रामीण टकटकी लगाए है। ताकि विद्यालय की व्यवस्था में सुधार हो सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।