Hindi NewsBihar NewsAraria NewsProtests Erupt Over Corruption in Chief Minister s Village Road Construction in Kuraskanta

सड़क निर्माण में अनियमितता को ले किया प्रदर्शन

कुर्साकांटा में ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क पथ निर्माण में अनियमितताओं के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने घटिया सामग्री के प्रयोग और काम में कमी की शिकायत की। ग्रामीणों ने बीडीओ को आवेदन दिया,...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाSat, 10 May 2025 06:01 AM
share Share
Follow Us on
सड़क निर्माण में अनियमितता को ले किया प्रदर्शन

कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत जागीर परासी पंचायत के पीसीसी रोड वार्ड संख्या छह से डोम सड़क को जोड़ने वाली मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क पथ निर्माण में संवेदक के द्वारा अनियमितता बरते जाने को लेकर ग्रामीणों ने शुक्रवार को जमकर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी भी की। आक्रोशित ग्रामीणों बिरेंद्र सिंह, आशीष सिंह, योगेंद्र सिंह, रंजीत सिंह, ताराचंद सिंह, महेंद्र सिंह, घनश्याम सिंह, रामानंद सिंह, रीना देवी, धर्मेंद्र सिंह, विशाखा देवी, सहोदरी देवी, पूजा देवी, श्यामानंद सिंह, सुरेंद्र सिंह, बबिता देवी, महानंद सिंह, संजय सिंह, राजेंद्र सिंह, जयनारायण सिंह, जितेंद्र सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क पथ और पुल का निर्माण 06 करोड़ 20 लाख 38 हजार की लागत से निर्माण कार्य किया जा रहा है।

टेढ़ीकात वार्ड संख्या 13 में पीसीसी ढलाई का कम चल रहा है। इसमें घटिया बालू के साथ घटिया सीमेंट का धड़ल्ले से प्रयोग किया जा रहा है। यही नहीं पीसीसी ढलाई 08 के जगह महज तीन से चार इंच ही किया का रहा है। इसके साथ ही पूर्व के ढलाई के ऊपर से ही मिट्टी डाल कर बगैर रोलिंग के ही पीसीसी ढलाई किया जा रहा है। इसके लिए बीडीओ कुर्साकांटा को भी आवेदन दिया गया था, लेकिन संवेदक के द्वारा काम जारी रखा गया। अगर ग्रामीणों के द्वारा सड़क निर्माण में अनियमितता की बात कही जाती है तो संवेदक के मुंशी के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने और जेल भेजने की धमकी दी जाती है। वहीं इस संबंध में कनीय अभियंता रमाकांत सिंह ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा सड़क निर्माण में अनियमितता बरती जाने की जानकारी दी गई है। सड़क निर्माण स्थल का निरीक्षण कर गुणवत्तापूर्ण तरीके से कार्य कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें