आवास सर्वे में पात्रों का नाम शामिल नहीं होने पर प्रदर्शन
कुर्साकांटा में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र परिवारों की पहचान के लिए सर्वे का अंतिम दिन 30 अप्रैल है। लेकिन लक्ष्मीपुर पंचायत के महेशखूंट हरिजन टोला में कई महादलित परिवारों के नाम सर्वे में...

कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत पात्र परिवारों की पहचान के लिए सर्वे की अंतिम तारीख 30 अप्रैल निर्धारित है। लेकिन आवास सर्वे में पात्रों के नाम शामिल नहीं होने की शिकायतें कई जगहों से मिल रही है। लक्ष्मीपुर पंचायत के महेशखूंट हरिजन टोला में आवास सर्वे में नाम शामिल नहीं होने से आक्रोशित महादलित लोगों ने शनिवार को प्रदर्शन किया। असनी देवी, कंचन देवी, अंजलि देवी, अंजू देवी, रेखा देवी आदि दर्जनों महिलाओं ने बताया कि वे लोग काफी गरीब हैं। आवास सर्वे में उनलोगों का नाम शामिल नहीं किया गया है। सर्वेयर महादलित टोला नहीं आ रहे हैं। इस कारण उनलोगों का नाम सर्वे के लिए नहीं जोड़ा जा सका है। इसके लिए कई बार कॉल किया गया, लेकिन सर्वेयर का मोबाइल ऑफ हमेशा ऑफ आते रहता है। ग्रामीणों ने डीएम से गरीबों का नाम सर्वे में शमिल करने की मांग की है। इधर बीडीओ नेहा कुमारी ने बताया कि सर्वेयर को भेजकर पात्रों का नाम शामिल किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।