नरपतगंज में प्रशिक्षण के नाम पर खानापूरी को लेकर सरपंच का हंगामा
नरपतगंज में सरपंच और उप सरपंचों ने दो दिवसीय प्रशिक्षण के अंतिम दिन हंगामा किया। उनका आरोप था कि प्रशिक्षण केवल खानापूर्ति के लिए किया गया और कोई बाहरी ट्रेनर नहीं आया। प्रखंड कार्यपालक सहायक द्वारा...
नरपतगंज । (ए.सं.) नरपतगंज प्रखंड मुख्यालय के सभा भवन में दो दिवसीय सरपंच , उप सरपंच, कचहरी सचिव व न्यायमित्र के प्रशिक्षण के अंतिम दिन शुक्रवार को प्रशिक्षण के नाम पर खानापूर्ति का आरोप लगाते हुए सभा भवन के बाहर हंगामा मचाया। प्रदर्शन के दौरान सरपंचों ने बताया कि प्रशिक्षण के नाम पर खानापूर्ति कराया गया है। जबकि प्रशिक्षण के लिए कोई बाहरी ट्रेनर को नहीं भेजा गया है। प्रखंड कार्यपालक सहायक राजकुमार राज द्वारा ही प्रशिक्षण दिया गया वही प्रशिक्षण के दौरान दो दिनों तक खाना खिलाने के नाम पर खानापूर्ति की गई। विरोध प्रदर्शन कर रहे सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष तोहिद आलम, बालकृष्ण यादव, दिलीप कुमार राय ,रीता देवी, पूनम देवी ,जयप्रकाश पासवान, कृत्यानंद बहरदार ,रूबी देवी ,पंकज यादव ,सतनी देवी ,गोपाल प्रसाद मंडल, प्रमोद कुमार साह, नसीमा खातून, रंजू देवी ,संजीव यादव, शिव शंकर पासवान ,प्रमोद यादव, दोलती देवी, जयमाला देवी का कहना था कि प्रखंड कार्यपालक सहायक राजकुमार राज ने बताया कि दो दिनों तक प्रशिक्षण दिया गया वही बताया कि जिला से किसी व्यक्ति को नामित नहीं किया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।