अररिया में आंधी बारिश से काफी नुकसान
फारबिसगंज के ग्रामीण क्षेत्र में अहले सुवह आयी आंधी ने मचाई भीषण तबाही। दर्जनों घर गिरे,फसलों की भारी क्षति,बिजली तार भी हुआ तहस...
हिन्दुस्तान टीम अररियाTue, 9 April 2019 03:58 PM
सोमवार सुबह और दोपहर तेज आंधी और मूसलाधार बारिश के कारण फसलों को भारी नुकसान हुआ। कई कच्चे मकान गिर गए।
फारबिसगंज के ग्रामीण क्षेत्र में अहले सुवह आयी आंधी ने मचाई भीषण तबाही। दर्जनों घर गिरे,फसलों की भारी क्षति,बिजली तार भी हुआ तहस नहस।
नरपतगंज प्रखंड के दक्षिणी भाग गोखलापुर, मिरदौल आदि पंचायतों में बीती रात्रि आंधी एवं बरसात से दर्जनों कच्चे मकान एवं टिन के मकान ध्वस्त हो गए। वहीं सैकड़ों एकड़ खेतों में लगे मक्का, गेहूं, सूर्यमुखी आदि फसल बर्बाद होने की सूचना है।
पलासी में भी आंधी, ओलावृष्टि तथा मूसलाधार बारिश से फसलों को नुकसान पहुंचा है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।