रथयात्रा में हेलीकप्टर से होगी पुष्प वर्षा
विराटनगर में 3 सितंबर को निकलने वाली राधा- कृष्ण युगल जोड़ी रथयात्रा की तैयारी अंतिम चरण में है। आयोजक के अनुसार रथयात्रा का उद्घाटन प्रदेश नंबर 1 के मुख्यमंत्री शेरधन राई करेंगे । इसवर्ष इस...
विराटनगर में 3 सितंबर को निकलने वाली राधा- कृष्ण युगल जोड़ी रथयात्रा की तैयारी अंतिम चरण में है। आयोजक के अनुसार रथयात्रा का उद्घाटन प्रदेश नंबर 1 के मुख्यमंत्री शेरधन राई करेंगे । इसवर्ष इस मौके पर हेलीकप्टर से पुष्प की वर्षा की जाएगी । शहर में जगह-जगह तोरण द्वार लगाए जा रहे हैं, वहीं रथ गुजरने वाले रास्ते की मरम्मत व सफाई तथा रंग रोदन अभियान युद्ध स्तर का चल रहा है। इस रथ यात्रा में भारतीय क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं। रथयात्रा में होने वाली भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किये जा रहे है । आयोजक के मुताबिक सुरक्षा को लेकर शहर में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। इसके लिए पुलिसकर्मी, अर्धसैनिक बल के अलावा चौक चौराहो पर सादे लिवास में महिला सहित प्रहरी बल तैनात किये जाएंगें। रथ के साथ निकलने वाली झांकियां व विभिन्न भजन मंडली भी अपनी तैयारी में जुटे हैं।
मंदिर कार्यसमिति के अध्यक्ष बाबू राजा ओझा व नन्दकिषोर राठी ने बताया कि यह रथ यात्रा विक्रम संवत 2024 से हर वर्ष निकलता है। इसकी शुरुआत पूर्व विक्रम संवत 1988 में खटया के रूप में हुई थी जो बाद में रथयात्रा में परिणत हो गई। इधर मंदिर का रंग रोगन तथा सफाई का काम अंतिम चरण में है । धार्मिक मान्यता है रथ की डोरी छूने से पाप का नाश होता है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।