मुख्यमंत्री रानीगंज में दो जगहों पर ग्रामीणों से हो सकते हैं रूबरू
रानीगंज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 22 जनवरी के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोर पकड़ने लगी हैं। अधिकारियों का काफिला हांसा और छतियोना में निरीक्षण कर रहा है। जलनल योजना और सड़क निर्माण कार्यों को...
रानीगंज। 22 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का रानीगंज के हांसा और छतियोना में संभावित कार्यक्रम को लेकर तैयारियां अब जोर पकड़ने लगी हैं। चूंकि अब मुख्यमंत्री के आगमन में मात्र एक सप्ताह का ही समय बचा है। ऐसे में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर की जा रही तैयारियां जोर पकड़ने लगी है। सुबह होते ही जिले के वरीय अधिकारियों की गाड़ियों का काफिला हांसा और छतियोना पहुंचने लगता है। जो देर शाम तक सभी कार्यों का न सिर्फ फीडबैक लेते है बल्कि खुद मॉनिटरिंग भी कर रहे हैं। समय कम होने के कारण प्रशासनिक अधिकारियों की तैयारियां अब मुख्य सड़क से ही दिखने लगी है। हांसा मुख्य सड़क पर सड़क किनारे मनरेगा के तहत युद्ध स्तर पर पौधों की घेराबंदी के लिए गेबियन लगाया जा रहा है। यहां तक की सभी गेबियन को रंगाया भी जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने घर के दीवारों पर योजना का नाम लिखा जा रहा है। सबसे ज्यादा काम जलनल योजना में हो रहा है। चूंकि सबसे ज्यादा कमी इसी योजना में थी। जलनल की पाइप को युद्ध स्तर पर पूरा किया जा रहा है। मुख्य सड़क से हांसा जाने वाली सड़कों के किनारे कई जगहों पर कहीं पर जलनल की नई टोटी लगाई जा रही है तो कहीं पर खुदाई कर पानी की पाइप को बिछाया जा रहा है। यानी सूबे के मुखिया के आगमन पर कोई कमी न दिखे इसके लिए छोटे से बड़े अधिकारी दिन रात एक किये हुए है। प्रखंड स्तर के बड़े अधिकारी मजदूरों से काम करवा रहे है।
गांव की गलियों में बन गई है पक्की सड़कें: जिस गांव में आजतक प्रखंड स्तर के अधिकारी के कदम नहीं पड़े थे वहां आज जिले के वरीय अधिकारियों का जमावड़ा लगा रहता है। ऐसे में गांव की गलियों के लगभग कच्ची रास्तो को पक्कीकरण किया जा रहा है। हालांकि आनन फानन में कच्चे रास्तों पर ही ढलाई की जा रही है।
दूसरे पंचायतो की सीमा पर तेजी से हो रहा है काम: रानीगंज के हांसा गांव से लगने वाली गुणवंती, बसेटी आदि पंचायत के कुछ हिस्सों में भी तेजी से सड़कों को बनवाया जा रहा है। ताकि मुख्यमंत्री को कोई कमी न दिखे। यही हाल छतियोना पंचायत का भी है। छतियोना से सटे पंचायतो में भी काफी तेजी से नलजल की पाइप को बिछाया जा रहा है।
सुंदरनाथ धाम का पूर्व मंत्री ने लिया जाएजा: कुर्साकांटा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगामी 22 जनवरी को ऐतिहासिक मंदिर सुंदर नाथ धाम सुंदरी में प्रस्तावित प्रगति यात्रा को लेकर पूर्व मंत्री सचेतक सह मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष विजय कुमार मंडल ने मंगलवार की शाम मंदिर पहुंचे। इस दौरान शिव मंदिर, पार्वती मंदिर, शिवगंगा, हेलीपैड आदि का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए।
सचेतक ने बताया कि मंदिर परिसर सहित आसपास जगहों व सड़कों की साफ सफाई की जा रही है। शिव गंगा के पानी को निकाल कर साफ पानी डाला जा रहा है। मंदिर सहित परिसर में रंग रोगण का काम के साथ मंदिर को भव्य रुप दिया जा रहा है। शिव गंगा के दक्षिणी दीवार पर मिथिला पेंटिंग किया जा रहा है। शिव गंगा में स्टील से बेरिकेटिंग हो रही है। सचेतक ने कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन से मंदिर सहित विकास योजनाओं को गति मिलेगी। मौके पर मंदिर के पुजारी सिहेश्वर गिरी, सिकटिया पंचायत के पैक्स अध्यक्ष रमण कुमार वर्मा आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।