Hindi Newsबिहार न्यूज़अररियाPreparation Complete for PACS Elections in Narpatganj Nomination Dates Announced

नरपतगंज के 14 पैक्सों में आज से होगा नामांकन, तैयारी पूरी

नरपतगंज में मंगलवार से पैक्स चुनाव के लिए नामांकन की तैयारी पूरी कर ली गई है। निर्वाचन अधिकारी ने मतदान कर्मियों के साथ बैठक की। 14 पैक्सों के चुनाव के लिए 19 से 21 नवंबर तक नामांकन, 22-23 नवंबर को...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाMon, 18 Nov 2024 11:41 PM
share Share

नरपतगंज । (ए.सं.) नरपतगंज में मंगलवार से पैक्स चुनाव में होने वाले नामांकन की तैयारी पूरी कर ली गई है। नामांकन स्थल पर जहां अभ्यर्थियों के लिए विशेष तैयारी की गई है। वही सोमवार को निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ चंदन प्रसाद ने मतदान कर्मियों के साथ चुनाव को लेकर बैठक की। बताते चले कि नरपतगंज में पैक्स चुनाव को लेकर नरपतगंज के अचरा, गोखलापुर, गोड़राहा बिशनपुर, तामगंज, नवाबगंज, नाथपुर, पोसदाहा, बबुआन, बेला, मानिकपुर, मिरदौल, रेवाही रामघाट तथा सोनपुर में पैक्स का चुनाव होना है। निर्वाचित पदाधिकारी ने बताया कि 14 पैक्सों में होने वाले चुनाव को लेकर 19 से 21 नवंबर तक नामांकन की तिथि, 22 एवं 23 नवंबर को स्कूटनी, 26 नवंबर को नाम वापसी तथा प्रतीक आवंटन एवं तीन दिसंबर को मतदान होने की तिथि निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि नरपतगंज के कुल 50 बूथों पर मतदान होगा। बताते चले कि नरपतगंज में 15 पैक्सों में चुनाव होना निर्धारित था लेकिन नरपतगंज के बढ़ेपारा पैक्स में मतदाता सूची में गड़बड़ी का आपत्ति को लेकर आयोग द्वारा चुनाव को तत्काल स्थगित किया गया है। निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि नामांकन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें