बच्चों की पढ़ाई व रोजगार के मुद्दे पर करें वोट: प्रशांत
नरपतगंज में जन सुराज के सुप्रीमो प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार की जनता को इस बार शिक्षा और रोजगार के मुद्दे पर वोट करना चाहिए। उन्होंने नेताओं के झूठे वादों पर सवाल उठाते हुए कहा कि पिछले 30 सालों में...

नरपतगंज(अररिया)(ए.सं.)। बिहार की जनता व नेता के झूठे वादों पर आप हमेशा वोट देते आए हैं। वोट लेने के बाद नेता हमेशा से जनता को ठगने का काम कर रही है। इस बार आम जनता अपने बच्चों की पढ़ाई एवं रोजगार के मुद्दे पर वोट करने का संकल्प लें। यह बातें मंगलवार को उच्च विद्यालय मैदान परिसर में जन सुराज के सुप्रीमो प्रशांत किशोर ने कही। उन्होंने कहा कि जिन नेताओं के नाम पर सरकार बनी उन्होंने सिर्फ अपने और अपने परिवार की भलाई करने की सोची है। बिहार के गरीब एवं मजदूर लगातार पलायन कर रहे हैं बिहार में न तो उद्योग धंधे लगे हैं ना ही कोई जनता की सुधि लेने वाला है।
उन्होंने राजद के 30 साल के जंगल राज एवं नीतीश बीजेपी सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि एनडीए की सरकार भी पिछले 20 सालों से लगातार झूठे वादे कर वोट लेकर सरकार बना लेती है। न तो बच्चों की शिक्षा की व्यवस्था कर पा रही है न ही पलायन रोकने में प्रयास कर रही है। इस कारण बिहार से लगातार लोगों का पलायन हो रहा है उन्होंने कहा कि इस बार अगर लोग अपने बच्चों का चेहरा देखकर पढ़ाई एवं रोजगार के नाम पर वोट करते हैं तो बिहार की जनता का विकास के साथ-साथ पूरे बिहार का काया पलट होगा। जनसभा को लेकर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ देखी गयी। कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे जन सुराज के युवा जिलाध्यक्ष प्रलयंकर उर्फ गब्बर सिंह ने बताया कि पहली बार नरपतगंज उच्च विद्यालय मैदान पर जन स्वराज पार्टी का जनसभा का आयोजन हुआ है। इसमें बड़ी संख्या में लोगों की अप्रत्याशित भीड़ जमा होने से कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह का माहौल है। कार्यकर्ताओं ने प्रशांत किशोर को फूल माला पहनकर मंच पर भव्य स्वागत किया। इस मौके पर जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर समेत जिलाध्यक्ष अली रजा, युवा जिलाध्यक्ष प्रलयंकर उर्फ गब्बर सिंह, प्रखंड अध्यक्ष दीपक पासवान, उपाध्यक्ष एजाज अहमद, मीडिया प्रभारी तरुण सिंह, मो सैफुल्लाह, मो नईम, मो रजी, प्रवीण कुमार, सत्यनारायण सिंह, रमेश पासवान, मदन पासवान आदि सक्रिय दिखे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।