आरकेसीके महाविद्यालय बरदाहा में 10 जनवरी से इंटर प्रायोगिक परीक्षा
बरदाहा के चंद्रकला महाविद्यालय में 10 जनवरी से 20 जनवरी तक कक्षा 12 की प्रायोगिक परीक्षा होगी। सभी छात्रों को परीक्षा में उपस्थित होने के लिए समय पर पहुंचने की अपील की गई है। परीक्षा के लिए एडमिट...
सिकटी। एक संवाददाता रमाकांत चंद्रकला महाविद्यालय बरदाहा में 10 जनवरी से इन्टर की प्रायोगिक परीक्षा ली जाएगी। इस आशय की जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य शिव नारायण झा ने बताया कि बरदाहा कॉलेज के कक्षा 12वीं की सभी छात्र छात्राओं का 10 जनवरी से 20 जनवरी के बीच विषयवार प्रायोगिक परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा कार्यक्रम महाविद्यालय के सूचना पट पर अंकित कर दिया गया हैं। इसमें उक्त कक्षा के सभी छात्र छात्रा अपने प्रायोगिक परीक्षा के प्रवेश पत्र के साथ समय पर पहुंच कर परीक्षा में शामिल होने की अपील ही गई हैं। जिसको लिए बिहार बोर्ड के बेवसाइट पर सभी छात्र-छात्राओ का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। प्रायोगिक परीक्षा में अनुपस्थित रहने वाले छात्र छात्राओं बोर्ड द्वारा वार्षिक परीक्षा में परीक्षा फल के परिणाम में अनुपस्थित कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।