आज सात घंटे बिजली आपूर्ति रहेंगी बाधित
कुर्साकांटा और सिकटी प्रखंड में सोमवार को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी। कनीय विद्युत अभियंता अरविन्द कुमार ने बताया कि यह कटौती कुर्साकांटा सिकटी पावर ग्रिड में मेंटेनेंस...
Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाMon, 13 Jan 2025 12:15 AM
कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि कुर्साकांटा व सिकटी प्रखंड में सोमवार को सात घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। कनीय विद्युत अभियंता अरविन्द कुमार ने बताया कि कुर्साकांटा सिकटी पावर ग्रिड में मेंनटेनेंस का काम चलेगा। यह कटौती सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक होगी। इसके साथ ही 11 केवी में पड़ने वाले पेड़ों की छंटाई का काम भी किया जाएगा। कनीय विद्युत अभियंता ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे अपने घरों में बिजली से संबंधित जरुरी काम पहले ही निपटा लें। उन्होंने कहा कि काम खत्म होते ही विद्युत आपूर्ति को जल्द से जल्द बहाल कर दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।