Hindi NewsBihar NewsAraria NewsPoor Road Quality Investigation in Khaira Narpatganj JE Orders Removal

बनने के साथ ही टूट गई गुणवत्ता विहीन सड़क, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

नरपतगंज के खैरा में तीन किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण कार्य पर ग्रामीणों ने घटिया गुणवत्ता का आरोप लगाया। उन्होंने सड़क को उखाड़ने और उसकी गुणवत्ता की जांच की मांग की। जूनियर इंजीनियर मृत्युंजय कुमार ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाThu, 12 Dec 2024 11:49 PM
share Share
Follow Us on

नरपतगंज के खैरा का मामला, विभागीय जेई ने की सड़क की गुणवत्ता की जांच सड़क को उखाड़ने का दिया निर्देश, नरपतगंज के खैरा में तीन करोड़ से तीन किमी बन रही है सड़क

नरपतगंज, एक संवाददाता।

नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के खैरा पंचायत में ग्रामीण कार्य विभाग के अंतर्गत करीब तीन किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। घटिया व गुणवत्ता विहीन कार्य होने का आरोप लगाते हुए गुरूवार को ग्रामीणों ने गुरुवार को घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए जमकर प्रदर्शन किया। इसके साथ ही ग्रामीणों ने सड़क के निर्माण कार्य की जांच की मांग की। ग्रामीणों का आरोप था कि सड़क की गुणवत्ता इतनी घटिया थी कि ग्रामीणों ने हाथ से ही सड़क उखड़ रहा था। कहा कि यह सरासर सरकारी पैसे का दुरुपयोग है। ग्रामीणों का कहना था कि खैरा वार्ड 08 खैरा स्कूल से आठ आरडी होते हुए अशोक शर्मा के घर फोरलेन तक करीब तीन किलोमीटर लंबी सड़क तीन करोड़ की लागत से बन रही है। पूर्व में भी गुणवत्ता को लेकर संवेदक को सड़क निर्माण में सुधार लाने के लिए कहा गया था लेकिन संवेदक की मनमानी इतनी चरम पर है कि सड़क पर कालीकरण कर दिया गया है लेकिन सड़क अभी से ही टूट कर उखड़ने लगी है। अभी तक प्राक्कलन का बोर्ड भी नहीं लगाया गया है। ग्रामीणों ने मौके से विभाग के जूनियर इंजीनियर को फोन कर घटना की जानकारी दी। जूनियर इंजीनियर मृत्युंजय कुमार ने पहुंचकर सड़क की गुणवत्ता को देखकर मौजूद ठेकेदार के मुंशी को जमकर फटकार लगाते हुए सड़क को उखाड़ कर गुणवत्तापूर्ण सड़क बनाने का निर्देश दिया। मौके पर ग्रामीणों ने कहा कि जब तक पूरी सड़क को उखाड़ कर गुणवत्ता की जांच नहीं की जाती है तब तक काम बंद रहेगा। जूनियर इंजीनियर में बताया कि सड़क की गुणवत्ता की रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को सौंप जाएगी उन्होंने कहा कि गुणवत्ता के साथ किसी प्रकार का समझौता नहीं होने दिया जाएगा।

बोले ग्रामीण:

ग्रामीण मुखिया प्रतिनिधि उमर फारूक, सरपंच प्रतिनिधि गुफरान आलम उर्फ लाल बाबू मो शकील, अलिमस, मो. तमन्ना, शंकर यादव, मो. जहांगीर, सुमन यादव, मो. सईद, मो. तजमुल, याकूब, रब्बान आदि का कहना था कि आजादी के बाद यह पहली बार इतनी लंबी सड़क बन रही है उन्होंने जिलाधिकारी से मांग करते हुए कहा कि सड़क की निष्पक्ष गुणवत्ता की जांच कर सड़क निर्माण करवाने की मांग की।

क्या कहते हैं जेई:

नरपतगंज के खैरा में घटिया सड़क निर्माण को लेकर जेई मृत्युंजय कुमार ने कहा कि जांच के बाद प्रथम दृष्टि में बेहद ही घटिया गुणवत्ता की सड़क का निर्माण किया गया प्रतीत हो रहा ह। सड़क को उखाड़ कर फिर से बनाने का निर्देश दिया गया है। अगर गुणवत्ता में कमी होती है तो विभाग द्वारा कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें