आठ कार्टन में बंद 1200 बोतल प्रतिबंधित कोरेक्स जब्त
पलासी थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक स्कार्पियो से 1200 बोतल कोरेक्स बरामद किया। वाहन चालक फैयाज आलम को गिरफ्तार किया गया। गश्ती दल ने खेखवा चौक पर गाड़ी रोकी, जबकि चालक भागने की कोशिश कर रहा...
वाहन चेकिंग के दौरान पलासी थाना पुलिस को मिली सफलता गिरफ्तार स्कार्पियो चालक पलासी बस्ती का है रहने वाला
पलासी । एक संवाददाता
पलासी थाना पुलिस ने मंगलवार की अहले सुबह गश्ती के दौरान खेखवा चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान एक स्कार्पियो से आठ कार्टन में बंद 1200 बोतल कोरेक्स बरामद किया। इस दौरान वाहन चालक को भी गिरफ्तार किया गया। इस बाबात को लेकर पुअनि विजेंद्र कुमार शर्मा के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। दर्ज प्राथमिकी में सूचक विजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि मंगलवार की अहले सुबह खेखवा चौक पर वाहन चेकिंग के क्रम में एक स्कार्पियो को आता देख कर गश्ती दल के सहयोग से गाड़ी को रोका। इस क्रम में वाहन का ड्राइवर गाड़ी से उतर कर भागने लगा। पुलिस बल की सहायता से भाग रहे ड्राइवर को पकड़ कर पूछताछ की। पूछताछ के क्रम में उन्होंने अपना नाम फैयाज आलम साकिन पलासी बस्ती बताया। गाड़ी की तलाशी लेने पर पीछे सीट से आठ कार्टून 1200 बोतल कुल 120 लीटर इस्केप कोरेक्स बरामद हुआ। वाहन व कोरेक्स को जब्त कर थाना लाया। इधर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार वाहन चालक को मंगलवार को ही न्यायिक हिरासत अररिया भेज दिया गया हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।