25 दिनों को नवजात को मां-बाप से किया अलग, मानवता शर्मशार
फारबिसगंज के औराही पूरब महादलित टोला में पुलिस ने 25 दिन की नवजात को उसके माता-पिता से अलग कर दिया। माता-पिता को गिरफ्तार किया गया है। नवजात अपनी मां के लिए तड़प रही है। एसपी अमित रंजन ने मानवता...
फारबिसगंज, निज संवाददाता। सिमराहा थाना क्षेत्र के औराही पूरब महादलित टोला में संवेदना और मानवता को शर्मशार करने वाली घटना घटी है। पुलिस ने मानवता को तार-तार करते हुए महज 25 दिनों के मासूम नवजात को उसकी मां-बाप से अलग कर दिया गया। पुलिस ने नवजात के मां और पिता को जेल भेज दिया है। अब नवजात अपनी मां के लिए तड़प रही है। नवजात बच्ची का मां का नाम सुलेखा देवी है जबकि पिता का नाम जुगेश ऋषिदेव बताया जाता है। बता दें तीन दिन पूर्व हथियार व अपराधियों की सूचना पर औराही पूरब महादलित टोला गयी सिमराहा थाने के दो पुलिस पदाधिकादियों की ग्रामीणों एवं असामाजिक तत्वों ने बेरहमी से पिटाई कर दी। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसके बाद पुलिस ने पूरे गांव में ऑपरेशन चलाकर 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसमें 8 महिलाएं एवं 15 पुरुष थे। दुर्भाग्य से इन महिलाओं ने एक इसी नवजात की मां है। नवजात की मां के साथ पिता को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इधर मामला संज्ञान में आने के बाद एसपी अमित रंजन ने संवेदनशीलता व मानवता दिखाते हुए नवजात बच्ची को मां से मिलाने के आदेश दिए। इधर इस नवजात को संभालती उसकी दादी चलिया देवी एवं नाना सुखदेव ऋषि देव कहते हैं कि यूं तो गिरफ्तार हुए सुलेखा और जुगेश ऋषि देव के परिवार में और तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं । मगर यह महज 25 दिनों का नवजात है जो अपनी मां से अलग होकर हमेशा रो रही है । उन लोगों का एक ही मकसद है कि किसी तरह से इस बच्चे को जिंदा रखा जाए।
कहते हैं एसपी अमित रंजन-
बच्चे को मां के साथ रहने का प्रावधान है। इस मामले में तुरंत कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अभिरक्षा में नवजात को मां के पास भेजा जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।