रानीगंज और बौंसीं पुलिस ने जब्त की बड़ी मात्रा में खाद
रानीगंज। एक संवाददाता। मंगलवार को रानीगंज और बौसीं थाना पुलिस ने अपने
रानीगंज। एक संवाददाता। मंगलवार को रानीगंज और बौसीं थाना पुलिस ने अपने अपने क्षेत्र में ट्रक में लदे भारी मात्रा में डीएपी खाद को जब्त करने में सफलता पाई है। जब्त खाद असली है या नकली इसकी जांच की जिम्मेदारी रानीगंज और बौसीं के थानाध्यक्ष ने कृषि विभाग के अधिकारियों को सौंपी है। रानीगंज थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेन्दु ने बीडीओ को पत्र प्रेषित कर बताया है कि जिला मुख्यालय से सूचना मिली थी कि ट्रक संख्या डब्लु बी 59 सी 8015 जो बंगाल की तरफ से आ रही है जिसपर विदेशी शराब की खेप है। सूचना मिलने पर ट्रक को रोककर जांच की गयी लेकिन प्रारंभिक जांच में शराब की पुष्टि नहीं हो पायी लेकिन ट्रक में खाद लदा हुआ था। ट्रक पर लढ़े खाद की वैधता तथा शुद्धता की जांच के लिए कृषि पदाधिकारी को नियुक्त किया जाय। इधर मंगलवार की देर शाम को प्रखंड कृषि पदाधिकारी नागेंद्र राम जब्त किए गए खाद की जांच करने रानीगंज थाना पहुंचे थे। बीएओ ने ट्रक पर लदे खाद की बारीकी से जांच पड़ताल शुरू की। जब्त खाद को लेकर बीएओ नागेंद्र राम ने बताया कि ट्रक लदे खाद के कागजात में जैविक खाद लिखा हुआ है जबकि ट्रक में लदे खाद की जांच में रासानिक डीएपी खाद मिला है। इसकी जांच की जा रही है। बीएओ ने बताया कि जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज कराई जायेगी।
राजस्थान नंबर के एक ट्रक पर सैकड़ों बोरी खाद को जब्त
रानीगंज, मंगलवार को बौसीं पुलिस ने थाना क्षेत्र के लकुनमा गांव के समीप से राजस्थान नम्बर की एक ट्रक पर लदे सैकड़ो बोरी खाद को जब्त किया है। मामले को लेकर बौसीं थानाध्यक्ष विकास पासवान ने बताया कि लकुनमा ठोंगा घाट पुल के समीप से एक राजस्थान नम्बर की ट्रक पर खाद को जब्त किया गया है। खाद की शुद्धता व वैधता के लिए कृषि विभाग के अधिकारी को सूचना दी गयी है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी। वहीं रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के दोनों थाना में खाद की बडी खेप पकड़ाये जाने पर जितनी मुंह उतनी बातें हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।