बालू लदे बिना कागजात के दो ट्रैक्टर जब्त
बथनाहा पुलिस ने बुधवार को फेना बेलाही से अवैध बालू ढुलाई के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस ने दो बिना रजिस्ट्रेशन नंबर वाले ट्रैक्टर जब्त किए। थानाध्यक्ष धनोज कुमार गुप्ता ने कहा कि ट्रैक्टर मालिक से कागजात...
Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाWed, 15 Jan 2025 11:36 PM
बथनाहा। बालू की अवैध ढुलाई के खिलाफ बुधवार को बथनाहा पुलिस ने फेना बेलाही से अवैध रूप से बालू लदे दो ट्रैक्टरों को जब्त किया। जब्त ट्रैक्टर में एक आइसर और दूसरा पावर ट्रैक है । दोनों ही ट्रैक्टर पर रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज नहीं है। थानाध्यक्ष धनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि ट्रैक्टर मालिक से ट्रैक्टर का रजिस्ट्रेशन से संबंधित कागजात मांगा गया है लेकिन समाचार लिखे जाने तक ट्रैक्टर मालिक ने किसी तरह का कागजात जमा नहीं किया। कहा कि अवैध बालू खनन के मामले में खनन विभाग को अग्रिम कार्यवाही के लिए सूचना दी गयी है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।