Hindi NewsBihar NewsAraria NewsPolice Seize 28 5 Kg of Ganja in Narpatganj Smugglers Escape

नरपतगंज के फुलकाहा दो बाइक सहित 28.5 किलो गांजा जब्त, तस्कर फरार

नरपतगंज के फुलकाहा थाना पुलिस और एसएसबी ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करके 28 किलो 500 ग्राम गांजा जब्त किया। तस्कर स्कूटी और अपाचे बाइक पर गांजा लेकर भागने में सफल रहे। फुलकाहा थानाध्यक्ष रौनक...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाFri, 27 Dec 2024 01:12 AM
share Share
Follow Us on

नरपतगंज । (ए.सं.) नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के सीमावर्ती फुलकाहा थाना पुलिस ने एवं एसएसबी जवानों ने गुप्त सूचना पर अलग-अलग जगह छापेमारी अभियान चलाकर गुरुवार की सुबह एक स्कूटी व एक अपाचे बाइक सहित 28 किलो पांच सौ ग्राम गांजा जब्त करने में सफलता हासिल की। जबकि इस कार्रवाई में दोनों तस्कर पुलिस व एसएसबी को चकमा देकर भागने में सफल रहे। जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर फुलकाहा थाना क्षेत्र के कोशिकापुर के समीप स्कूटी पर लोड साढ़े सात किलो ग्राम गांजा को जब्त कर लिया। जबकि स्कूटी सवार तस्कर पुलिस व एसएसबी को चकमा देकर भागने में सफल रहे। वहीं कुछ देर बाद चैनपुर गांव के अपाचे बाइक पर लोड 21 किलो बोतल गांजा बरामद किया गया। वहीं तस्कर भागने में सफल रहे। मामले को लेकर फुलकाहा थानाध्यक्ष रौनक कुमार ने बताया कि एक अपाचे बाइक व स्कूटी पर लौड़ 28 किलो पांच सौ ग्राम गांजा बरामद मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। तस्कर की पहचान की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें