बंगाल से मुजफ्फरपुर जा रही शराब लड़ी पिकअप जब्त
बैरगाछी थाना पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। पश्चिम बंगाल से मुजफ्फरपुर जा रही पिकअप से एक हजार लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। चालक और खलासी को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई गुप्त...
एक हजार लीटर शराब बरामद, चालक, खलासी गिरफ्तार बैरगाछी थाना पुलिस ने की कार्रवाई
अररिया, निज संवाददाता
पुलिस ने शराब तस्करो के खिलाफ बड़ी कारवाई की है।पश्चिम बंगाल से मुजफ्फरपुर जा रही शराब लदी एक पिकअप भेंन को पुलिस जब्त किया है।जब्त पिकअप से एक हजार लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी।जबकि पिकअप के चालक व खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया है।यह कार्यवाई बैरगाछी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार की सुबह की है। मिली जानकारी के अनुसार बैरगाछी थानेदार को बंगाल से एनएच 327 ई सड़क मार्ग से अवैध शराब की बड़ी खेप आने की गुप्त सूचना मिली थी।जानकारी के बाद बैरगाछी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने एनएच 327 ई पर सघन वाहन जांच शुरू किया। वाहन जांच के दौरान एक उजले रंग की पिकअप वाहन पर लदे विभिन्न ब्रांडों के एक हजार लीटर विदेशी शराब की बड़ी खेप को बरामद किया गया। बरामद शराब व पिकअप वाहन को जप्त करते हुए शराब तस्करी के आरोप में मुजफ्फरपुर जिला के सकरा थाना क्षेत्र के मानिकपुर ईटहा के रहनेवाले वाहन चालक हरेन्द कुमार व खलासी किशन कुमार गिरफ्तर किया गया। बरामद शराब के बैकवर्ड फॉरवर्ड लिंकेज की जांच की जा रही है।छापेमारी में बैरगाछी थानेदार जुली कुमारी,पुलिस अवर निरीक्षक संजय कुमार सिंह,संत कुमार सिंह, चौकीदार संजय कुमार ततमा व सशस्त्र बल शामिल थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।