Hindi Newsबिहार न्यूज़अररियाPolice Crack Down on Alcohol Smuggling in Narpatganj 1941 Liters Seized

1941 लीटर अंग्रेजी शराब व बीयर जब्त, दो गिरफ्तार

नरपतगंज थाना क्षेत्र में शराब माफिया का आतंक बढ़ रहा है। पुलिस ने गुप्त सूचना पर 1941 लीटर अंग्रेजी शराब और बीयर जब्त की। दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया। इससे पहले, 5652 लीटर शराब एक ट्रक से जब्त की...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाTue, 29 Oct 2024 12:40 AM
share Share

नरपतगंज । (ए.सं.) नरपतगंज थाना क्षेत्र में इन दिनों लगातार शराब माफिया का आतंक चरम पर है। शराब माफिया द्वारा नए-नए तरीके से शराब तस्करी करने का सिलसिला जारी है। हालांकि पुलिस भी लगातार तस्करों पर नकेल कसते हुए शराब जब्त कर रही है। रविवार की दोपहर गुप्त सूचना पर पेट्रोलियम टैंकर में छिपा कर ले जा रहे 1941 लीटर से ज्यादा अंग्रेजी शराब एवं बियर जब्त करने में सफलता हासिल की। मौके से दो शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार चालक मुजफ्फरपुर जिला के सरैया थाना अंतर्गत नारायणपुर निवासी शंकर यादव पिता जय मंगल राय व ललन कुमार पिता लख्मीचंद बताया जाता है। प्राप्त जानकारी अनुसार चालक व खलासी पेट्रोलियम टैंकर की अंदर में छुपा कर 1341 लीटर अंग्रेजी शराब व 600 लीटर बीयर सहित 1941 लीटर शराब व बीयर लेकर रविवार को बंगाल से मुजफ्फरपुर की ओर जा रहे थे। इसी बीच गुप्त सूचना पर नरपतगंज थाना अध्यक्ष कुमार विकास के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चकरदाहा के समीप एनएच पर टैंकर को रोककर तलाशी लिया। जहां शराब बरामद होने पर टैंकर जब्त करते हुए चालक व खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि पेट्रोलियम टैंकर सहित उसके अंदर 1941 लीटर अंग्रेजी शराब बीयर मामले में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार चालक व खलासी को न्यायिक हिरासत में अरारिया भेजा गया। बताते चलें कि रविवार को ही एक ट्रक पर मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट के अंदर छुपा कर करीब 5652 लीटर से ज्यादा अंग्रेजी शराब पुलिस ने जब्त करने में सफलता हासिल की थी। नरपतगंज क्षेत्र में लगातार अंग्रेजी देसी एवं कोरेक्स की तस्करी पर लगातार पुलिस अंकुश कसकर लगातार तस्करी के शराब को जप्त करने में सफलता हासिल कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें