गोड़राहा बिशनपुर में पुलिस-ग्रामीणों में झड़प, पुलिस ने किया इंकार
नरपतगंज प्रखंड के गोड़राहा बिशनपुर में सोमवार शाम पुलिस और ग्रामीणों के बीच मामूली झड़प हुई। पुलिस अपहरण के मामले में पीड़ित से बयान ले रही थी, तभी ग्रामीणों ने पुलिस पर दबाव डालने का आरोप लगाया। एसपी ने...
अपहरण के एक मामले में पीड़ित से बयान लेने पहुंची थी पुलिस नरपतगंज । (ए.सं.)
नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के गोड़राहा बिशनपुर पंचायत के बहरदार टोला में सोमवार की शाम पुलिस एवं ग्रामीणों के बीच मामूली झड़प की घटना होने का मामला प्रकाश में आया है। घटना को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा गया। घटना के संदर्भ में प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की देर शाम नरपतगंज थाना पुलिस एवं फारबिसगंज डीएसपी गोड़राहा बिशनपुर के बहरदार टोला में एक अपहरण की घटना मामले में पीड़ित से बयान लेने पहुंची थी। पुलिस अपहृत से बयान ले रही थी। इसी बीच वहां पर आसपास से बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए एवं पुलिस से कहा सुनी होने लगी देखते ही देखते पुलिस एवं ग्रामीण में झड़प होने लगी। मामले की नजाकत को देखते हुए पुलिस वहां से निकल गई। इसके बाद वहां पर मौजूद ग्रामीणों में इस बात का आक्रोश था कि पुलिस जिस व्यक्ति से बयान ले रही थी उसके साथ मारपीट करने का आरोप लगा रहे थे। हालांकि पुलिस झड़प की घटना होने से इनकार कर रही है। फारबिसगंज डीएसपी मुकेश कुमार साह ने झड़प की घटना से इंकार किया है।
क्या है मामला-
नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के गोड़राहा बिशनपुर पंचायत के वार्ड संख्या तीन निवासी चंद्रदेव बहरदार पिता खुशी लाल बाहरदार को निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष सरोज यादव पर अपहरण करने आरोप लगाते हुए उसकी पत्नी ने नरपतगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। आरोप था कि अपहरण के बाद सदस्य को नेपाल बॉर्डर क्षेत्र में छुपा कर रखा था। घटना के बाद अपहृत सदस्य की पत्नी द्वारा नरपतगंज थाना पहुंचकर घटना को लेकर पूर्व अध्यक्ष सहित अन्य लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी। पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए अपहृत पैक्स सदस्य को नेपाल के सीमावर्ती जोगबनी थाना क्षेत्र से बरामद किया था। पुलिस इस मामले में बयान दर्ज करने गांव पहुंची थी। ग्रामीणों का आरोप है कि बयान लेने के क्रम में पुलिस द्वारा उसे पर बयान बदलने का दवाब दिया जा रहा था।
क्या कहते हैं एसपी-
नरपतगंज के गोड़राहा बिशनपुर गांव में सोमवार की शाम पुलिस एवं ग्रामीणों के झड़प मामले में एसपी अमित रंजन ने बताया कि फारबिसगंज डीएसपी जांच के लिए गए थे। उन्होंने बताया कि गांव में हुई झड़प की जानकारी नहीं है मामले की जांच करवाने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।