कुरसेला: स्मैक और प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ दो धाराए
कुरसेला में पुलिस ने 21 वर्षीय मोहित कुमार को 14 पीस प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ पकड़ा। गुप्त सूचना पर धर्मकांटा के पास मंतोष कुमार को 5.5 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों को...
कुरसेला, निज प्रतिनिधि थाना पुलिस ने एनएच 31 पर पेट्रोल पंप के समीप एक चाय के दुकान से 14 पीस कुल 1.4 लीटर प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ कुरसेला निवासी 21 वर्षीय मोहित कुमार को धर दबोचा। जबकि गुप्त सूचना पर इसी जगह धर्मकांटा के पास से 5.5 ग्राम स्मैक के साथ मलिनियां निवासी मंतोष कुमार को पकड़ा गया। सीरप और स्मैक बरामद होने के बाद दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार ने बताया कि ईटी नंबर के सत्यापन में चाहत टी स्टॉल से 14 पीस प्रबंधित कफ सिरप के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इसी दौरान गुप्त सूचना पर धर्मकांटा के पास से एक युवक को 5.5 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रतिबंधित सिरप के साथ गिरफ्तार युवक के माता-पिता भी पूर्व में भारी मात्रा में कफ सिरप के साथ पकड़े गए थे। जिन्हें जेल भेजा गया था। आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। मेडिकल जांच के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में कटिहार भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।