खगड़िया: कई मामले क़े नामजद इबरान सहित दो गिरफ्तार
परबत्ता में मड़ैया थाना क्षेत्र से पुलिस ने छापेमारी कर मो. इबरान और मो. सादिर को गिरफ्तार किया। इबरान पर बकरी चोरी और प्राइवेट चालक की पिटाई के मामले हैं, जबकि सादिर को दिनदहाड़े दुकान से गल्ला चोरी के...
परबत्ता I एक प्रतिनिधि मड़ैया थाना क्षेत्र क़े रहमतपुर व इस्लामपुर गांव से पुलिस नें छापेमारी कर कई मामले क़े नामजद मो. इबरान सहित दो नामजद को गिरफ्तार कर लिया I गिरफ्तार नामजद रहमतपुर गांव निवासी मो. इबरान व इस्लामपुर गांव निवासी मो. सादिर शामिल हैंI गिरफ्तारों में जहां मो. इबरान पर बकरी चोरी थाना क़े प्राइवेट चालक की पिटाई सहित पूर्व से कई मामले दर्ज होने की बाते कही गई है I वही मो. सादिर पर दुकान से दिनदहाड़े ग़ल्ला लेकर भागने क़े आरोप में ग्रामीणों ने खदेड़कर पुलिस को सुपुर्द किया गया हैI इधर मड़ैया थानाध्यक्ष मो. फिरदोश नें बताया कि कानूनी प्रक्रिया बाद गिरफ्तार नामजदों को न्यायिक अभिरक्षा में खगड़िया न्यायालय भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।