Hindi NewsBihar NewsAraria NewsPolice Arrest Three Members of Electric Wire Theft Gang in Narpatganj

बिजली के तार की चोरी करने वाले गिरोह का उद्भेदन, तीन गिरफ्तार

नरपतगंज थाना पुलिस ने विशेष छापेमारी कर विद्युत तार चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से चोरी का तार और वाहन जब्त किया गया। पूछताछ में गिरोह के कई खुलासे होने की संभावना है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाThu, 19 Dec 2024 12:27 AM
share Share
Follow Us on

नरपतगंज(अररिया)। नरपतगंज थाना पुलिस ने मंगलवार की रात्रि विशेष छापेमारी अभियान चलाकर क्षेत्र में विद्युत तार चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से चोरी का तार, और वाहन भी जब्त किया है। तीनों आरोपियों से पुलिस ने कई बिंदुओं पर पूछताछ की। पूछताछ में गिरोह के सदस्यों को लेकर कई खुलासे होने की बात कही जा रही है। गिरफ्तार आरोपी में फरही वार्ड आठ निवासी रोशन कुमार मंडल पिता उमानंद मंडल, रूपेश कुमार पासवान पिता सबुज लाल पासवान व देवीगंज वार्ड तीन निवासी राहुल कुमार चौधरी पिता राजकिशोर चौधरी बताया जाता है। कुछ दिन पूर्व अचरा फीडर के 11 हजार वोल्ट के कृषि कार्य के लिए लगे पोसदाहा से गेरुवा नदी तक 36 पोल का विद्युत तार चोरी की घटना को अंजाम दिया था।

जिस मामले में नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के संवेदक किशनपुर मधुरा निवासी नवनीत कुमार पिता अशोक कुमार ने अज्ञात चोरों के खिलाफ नरपतगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि भारी मात्रा में विद्युत तार व चोरी में प्रयोग करने वाले सामग्री व पिकअप के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें